कैसे दूर करें घर की नकारात्मक ऊर्जा को
कैसे दूर करें घर की नकारात्मक ऊर्जा को
Share:

प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसका भी एक घर हो फिर चाहे वो बड़ा हो या छोटा .लोग अपने घर को लेकर कई सपने बुनते है और जब इन सपनो को किसी कि नज़र लगती  है तो यह धीरे-धीरे टूटने कि कग़ार पर आ जाते है, जिससे का बुरा असर हमारे रिश्तो पर सबसे पहले दिखाई देता है . नकारात्मक ऊर्जा के कारण परिवार में झगड़ा , कारोबार में नुक्सान , बीमारिया आदि जैसे कई बुरी घटनाये घटने लगती है . यदि आप चाहते है कि आपका घर से ये नकारात्मक ऊर्जा घर सदैव के लिए निकल जाये तो ये उपाय कर आप अपने घर को बचा सकते है 

विधि : एक कांच साफ़-सुथरा गिलास लीजिये | गिलास में करीब  1/3 पानी भर कर उसमे 2 से 3 चम्मच नमक डालकर अपने घर के उस कमरे में रख दीजिये जहाँ पर घर के सारे सदस्य रहते या बैठते हो | ध्यान रखियेगा कि रखे हुए गिलास पर किसी कि नज़र न जाये अर्थात किसी छुपी हुई जगह पर रखे | २४ घंटे बाद देखिएगा गिलास अपनी जगह पर है या वहाँ से हिल गया है या साफ़ गिलास पर दाग-धब्बे आ जाते है या गिलास का पानी गन्दा हो जाता है तो इसका अर्थ है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है |

उपाय : आपको चाहिए कि आप घर में कपूर जलाये और सुगन्धित अगरबत्ती जलाये जिससे घर कि वायु में नया परिवर्तन आये | आप चाहे तो दिया भी लगा सकते है जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो |

अक्षय तृतीया पर करें नारियल से चमत्कार

नमक के ये उपाय आपको कर देंगे हैरान

स्किन को खूबसूरत बनाता है सेंधा नमक

पीलिया की बीमारी में फायदेमंद होता है मूली के जूस का सेवन

आमिर का पानी फाउंडेशन लोगों की बुझा रहा है प्यास


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -