whatsapp : इस सरल तरीके से डिलीट मैसेज को दोबारा करें रिकवर
whatsapp : इस सरल तरीके से डिलीट मैसेज को दोबारा करें रिकवर
Share:

दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के 1.5 बिलियन यानि की 115 करोड़ ग्लोबल मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इस ऐप के लिए हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इन फीचर्स को यूजर्स पसंद भी कर रहे हैं. Facebook की स्वामित्व वाले इस ऐप में इतने सारे नए फीचर्स लगातार जोड़े जाने की वजह से ये यूजर्स का पसंदीदा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बना हुआ है. इस ऐप के जरिए हम न सिर्फ मैसेज भेज सकते हैं, बल्कि इसके जरिए कई तरह के फाइल्स भी भेजने और वीडियो-ऑडियो कॉलिंग के फीचर्स भी मौजूद हैं. हाल ही में इसमें मैसेज डिलीट करने के लिए सिलेक्ट ऑल फीचर को जोड़ा गया है. इस फीचर की वजह से कई यूजर्स गलती से कुछ जरुरी मैसेज भी डिलीट कर देते हैं. इस वजह से हमारे कई जरुरी मैसेज डिलीट हो जाते हैं और हम उसे रिकवर करने के लिए परेशान होते हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी​ विस्तार से 

इन संकेतों से पता चलेगा की आपका फोन हेक हुआ है या नहीं

अगर, आपके साथ भी भविष्य में कुछ ऐसा होता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को रिकवर कर सकते हैं. ये तरीके Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए हैं. अगर, आप Androd यूजर्स हैं तो आपको हम बताना चाहेंगे कि आप लोकल स्टोरेज बैकअप की मदद से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं.

OnePlus के नए स्मर्टफ़ोन का टीज़र आया सामने, फर्स्ट लुक में बैक फीचर्स का हुआ खुलासा

इन स्टेप्स को करें फॉलो 

इसके लिए आपको सबसे पहले फाइल ब्राउजर में जाना होगा.

इसके बाद आपको WhatsApp डाटाबेस पर टैप करना होगा. इसके बाद आप ‘msgstore.db.crypt12’ फाइल पर टैप करके लॉन्ग प्रेश करें.

प्रेश करने के बाद आप इसे ‘msgstore_backup.db.crypt12’. के नाम से रीनेम कर दें. ऐसा करने से आपका फाइल ओवर राइट नहीं हो पाएगा.

इसके बाद सबसे लेटेस्ट फाइल का नाम ‘msgstore.db.crypt12’ रख दें.

इसके बाद बैक-अप फोल्डर में जाकर सबसे लेटेस्ट बैकअप को डिलीट कर दें.

इसके बाद WhatsApp को अनइंस्टॉल कर दें और फिर से इंस्टॉल कर लें.

ऐप इंस्टॉल करते समय रिस्टोर मैसेज ऑप्शन में जाकर लोकल बैकअप सिलेक्ट कर लें.

वहां, आप ‘msgstore.db.crypt12’ फाइल को सिलेक्ट करके मैसेज को रिस्टोर कर लें. इस तरह से आपके पुराने सभी मैसेज रिकवर हो जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Android और iOS यूजर्स क्लाउड स्टोरेज बैकअप के जरिए भी मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp ऐप को अनइंस्टाल करना होगा. अनइंस्टॉल करने के बाद ऐप को फिर से रिइंस्टॉल करना होगा. रिइंस्टॉल करने के लिए आपको उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा जिसके मैसेज आप रिकवर करना चाहते हैं. लॉग-इन करने के बाद आपको रिस्टोर मैसेज फ्रॉम क्लाउड स्टोरेज को सिलेक्ट करना होगा. ऐसा करते ही आपके सभी पुराने मैसेज रिकवर हो जाएंगे.

Jio Vs Airtel Vs Vodafone-idea : जानिये किसके प्रीपेड प्लान में मिलेगा ज्यादा फायदा

RBI ने किया नया मनी एप लांच, अब नकली नॉट की पहचान करना हुआ और भी आसान

Airtel उपभोक्ता के लिए बड़ी खुशखबरी, डिजिटल टीवी हुआ बहुत अधिक सस्ता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -