कैसे करे शिवजी का दूध से अभिषेक

पिछले भाग में हमने बताया था की शिवजी का जल से अभिषेक करने का तरीका .अब हम बतायेगे की शिव जी का दूध से कैसे करे अभिषेक  

दूध से अभिषेक करने का तरीका  –

1-- शिव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए दूध से अभिषेक करें 

2- भगवान शिव के 'प्रकाशमय' स्वरूप का मानसिक ध्यान करें

3- ताम्बे के पात्र में 'दूध' भर कर पात्र को चारों और से कुमकुम का तिलक करें

4- ॐ श्री कामधेनवे नम: का जाप करते हुए पात्र पर मौली बाधें

 

5- पंचाक्षरी मंत्र ॐ नम: शिवाय' का जाप करते हुए फूलों की कुछ पंखुडियां अर्पित करें 

6- शिवलिंग पर दूध की पतली धार बनाते हुए-रुद्राभिषेक करें. 

7- अभिषेक करते हुए ॐ सकल लोकैक गुरुर्वै नम: मंत्र का जाप करें 

8- शिवलिंग को साफ जल से धो कर वस्त्र से अच्छी तरह से पौंछ कर साफ करें 
अगले भाग में हम बतायेगे शिवजी  का फलो के रस से अभिषेक करने का तरीका   

गाय से जुड़े शकुन अपशकुन

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -