कैसे करे तुलसी की पूजा
कैसे करे तुलसी की पूजा
Share:

शास्त्रों में तुलसी को देवी लक्ष्मी का रुप कहा गया है. तुलसी पूजन करने से देवी लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त होती है. तुलसी का रोज जल से सिंचन करना व दीप अर्पित करना जीवन में प्रसन्नता लाता है. समृद्धि बढ़ाता है. घर में तुलसी माता का पूजन किस तरह किया जाना चाहिए, जानते हैं इसी बारे में.....

जिस प्रकार से घरों में पूजा स्थान की पवित्रता का ध्यान रखा जाता है. उसी प्रकार से तुलसी के पौधे के आसपास स्वच्छता और पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए. शास्त्रों में शुक्रवार और रविवार को और सप्तमी तिथि को तुलसी को छूने की मनाहीं की गई है.

इसलिए इन तिथि व दिनों में तुलसी पूजन नहीं करें. तुलसी पूजन में सबसे पहले तुलसी को जल से सींचे. तुलसी को हल्दी अर्पित करें. दूध व दही अर्पित करें. तुलसी को दीप समर्पित करें. आरती करें. सुख व समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना देवी तुलसी से करें. तुलसी नामाष्टक का पाठ करें.

तुलसी नामाष्टक मंत्र -

वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी.
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी.
एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम.
यः पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता.

पानी पर लिखे ॐ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -