बंगाली दुल्‍हन बनने जा रही तो ऐसे करें श्रृंगार
बंगाली दुल्‍हन बनने जा रही तो ऐसे करें श्रृंगार
Share:

शादियों का सीजन जोरो शोरो से चल रहा हैं. ऐसे में यदि आप किसी बंगाली से शादी कर पहली बार बंगाली दुल्हन बनाने जा रही हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो बंगाली दुल्हन को अवश्य अपनाने चाहिए. 

1. सोने की नथ: 

यह नाक में पहने जाने वाली एक एसेसरीज होती हैं. यह सोने के धातु की बनी होती हैं. इसे पारम्परिक रूप से नथनी भी कहा जाता हैं. बंगाली दुल्हन इसे शादी वाले दिन अवश्य पहनती हैं. 

2. टिकली: 

टिकली, को सर के बीचो बीच मांग वाली जगह लटकाया जाता हैं. कई जगहों पर इसे टिका कहा जाता हैं. इस टिकली के नीचे सामान्य तोर पर टिकी लगाईं जाती हैं. 

3. मुकुट: 

मुकुट बंगालियों की ख़ास पहचान होता हैं. यदि एक बंगाली दुल्‍हन होने के नाते आपने मुकुट नहीं पहना तो यह श्रृंगार अधूरा ही रहता है. इसे सर पर ताज की तरह पहना जाता हैं. 

4. नीर डोल: 

कानों के भारी आभूषणो को नीर डोल कहा जाता हैं. शादी के दिन  इसे पहनना आवश्‍यक होता है.


5. चंदन का मेकअप: 

बंगाली दुल्हन की एक और ख़ास बात होती हैं चन्दन का मेकअप. यह बंगाली दुल्‍हन को करना अनिवार्य होता है. यह सफेद रंग का होता है जिसे माथे पर बनाया जाता है. इसे लगाने के बाद दुल्‍हन का चेहरा निखर जाता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -