Youtube : बच्चों के लिए होगा सेफ, फॉलो करें ये है स्टेप्स
Youtube : बच्चों के लिए होगा सेफ, फॉलो करें ये है स्टेप्स
Share:

सबसे अच्छे प्लैटफॉर्म्स में से एक यूट्यूब विडियो कंटेंट देखने के लिए है. इसके बेहद पॉप्युलर होने के चलते यूट्यूब विडियोज देखने के लिए बच्चे और किशोर भी इस प्लैटफॉर्म पर आते हैं. ऐसे में बहुत से ऐसे विडियो उनके सामने पड़ जाते हैं जो उन्हें नहीं देखने चाहिए. यह साफ है कि यूट्यूब पर मौजूद विडियो हर उम्र के लोगों के लिए ठीक नहीं हैं और खासकर जब बात बच्चों या किशोरों की हो. वैसे तो यूट्यूब का एक किड्स वर्जन भी है लेकिन कई बार इसपर भी बच्चों के न देखने लायक विडियोज दिखने के मामले सामने आए हैं.यूट्यूब किड्स ऐप पर कई अच्छे और काम के फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से पैरंट्स तय कर सकते हैं कि उनके बच्चे क्या देखेंगे या कौन से विडियोज ऐप में नहीं दिखने चाहिए. इसी तरह पैरंट्स को यह भी पता चलता है कि उनके बच्चे किस तरह के विडियो देख रहे हैं या पसंद करते हैं. बहुत से विडियो ऐसे होते हैं, जिनमें हिंसा दिखाई गई होती है और बच्चों पर उनका बुरा असर पड़ सकता है. इसी तरह आपत्तिजनक विडियो भी ऐप पर न दिखें इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स बदल देनी चाहिए.

Airtel, Vodafone-Idea को लगा ​तगड़ा झटका, DoT ने लगाया इतना जुर्माना

एक पासकोड सेट करना सबसे जरूरी कदम है, जिसकी मदद से आप सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं. अगर आपने पासकोड सेट नहीं किया है तो बच्चे खुद भी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं. अब आपको सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे. ऐप में सेटिंग्स अलग-अलग हो सकती हैं और कैश के अलावा सारा ऐप डेटा क्लियर हो जाए इसके लिए ऐप को फोन में नए सिरे से इंस्टॉल करना बेहतर होता है. यह ऐप पहले से इंस्टॉल हो तो हटाकर फिर री-इंस्टॉल करें.

स्नैपचैट,टेलीग्राम के ये फीचर WhatsApp में नहीं है उपलब्ध

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐप को इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें.अब 'Get Started' बटन पर टैप करें.यहां अपना (पैरंट्स का) जन्म वर्ष एंटर करें.अब पेज के दाईं ओर बने ऐरो आइकन पर टैप करें.यहां गूगल अकाउंट से साइन-इन करें.इतना होने के बाद बच्चे का नाम, उम्र और जन्म का महीना डालने के बाद नेक्स्ट पर टैप करें.यहां सबसे नीचे दिख रहे 'Search off'बटन पर टैप करें। इससे बच्चे ऐप में विडियो सर्च नहीं कर सकेंगे. एकबार इतना होने के बाद दाईं ओर सबसे नीचे दिख रहे 'लॉक' आइकन पर टैप करें और आसान से मैथ्स के सवाल का जवाब लिखकर 'सेटिंग्स' ऑप्शन पर टैप करें.यहां प्रोफाइल सेलेक्ट करें और 'Approved content only' टॉगल को ऑन कर दें.

ये है पिछले सप्ताह लॉन्च हुई शानदार स्मार्टफोन

Huawei Mate 30 Pro में हो सकता है इस ख़ास स्मार्टफोन की तरह डिस्प्ले

Vivo Z1 Pro की फोटो हुई लीक, होल-पंच डिस्प्ले के सा​थ होंगे कई जबदस्त फीचर

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -