Kiss Day : आज ऐसे बनाए अपने चुम्बन को स्पेशल, बढ़ेगा प्यार
Kiss Day : आज ऐसे बनाए अपने चुम्बन को स्पेशल, बढ़ेगा प्यार
Share:

वैलेंटाइन वीक चल रहा है और आज वेलेंटाइन वीक का सातवा दिन है यानी की किस डे। इस दिन को सभी कपल्स बहुत ही प्यार से मनाते है। किस डे वो दी होता है जो सभी कपल्स के लिए बहुत ख़ास होता है किस करने से प्यार का एक अलग ही अहसास कायम होता है और किस करने से प्यार जाहिर भी होता है। ऐसे में किस डे के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं होती है आप कभी भी एक दूजे को किस कर सकते है। लेकिन वेलेंटाइन वीक में किस डे मनाया जाता है ओस इस दिन सभी कपल्स अपने अपने पार्टनर्स को किस करते है। आज हम आपको ये बताने जा रहें है कि कब और कैसे करना चाहिए किस डे पर किस।

कब करें किस - जब आप आपके पार्टनर से मिलकर जा रहें हो तो उसे एक गुड़ बाय किस देना पहली बार किस करने का काफी बेहतर बहाना होता है और अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके पार्टनर को लगता है कि आपको उनमे दिलचस्पी नहीं है।

पार्टनर भी चाहता है किस - आपका पार्टनर भी आपसे किस चाहता है ये पता लगाने का आसान तरिका ये है कि आप अपने पार्टनर से चिपककर बैठे और अगर उस वक्त वो आपको छूने की कोशिश करें तो समझ जाइए वो आपको किस करना चाहता है।

फर्स्ट किस - पहले किस के बारे में अक्सर लोग सोचते है क्योंकि वह इम्प्रेशन छोड़ता है। ऐस में जब आप पहली बार किस करे तो वो ड्राई होना चाहिए। साथ ही बिना जीभ टच करे अगर आप किस करेंगे तो ये भी बेहतर होगा।

किस कितने समय की - अगर आप अपने पार्टनर को किस करने जा रहें है तो पहली किस काफी यादगार होनी चाहिए उसके लिए आपको अपने पार्टनर के होठो पर किस करने के कुछ सेकेण्ड बाद ही हट जाना चाहिए। अगर आप और आपका पर्टनर किस को जारी रखना चाहते है तो आप उसे जारी भी रख सकते है।

स्पेशल WhatsApp Status फॉर Kiss Day

Kiss Day पर स्पेशल WhatsApp Status

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -