कैसे बनाये लजीज पनीर कुलचा
कैसे बनाये लजीज पनीर कुलचा
Share:

सामग्री 

(कुलचे के लिये )
मैदा 2 कप, नमक 1/2 (आधा) छोटा चम्मच, दही 1 छोटा चम्मच, मीठा सोडा 1/4,  चीनी- 1 छोटा चम्मच, दूध 1/2 (आधा) कप

(स्टफिंग/ भरावन के लिये )
पनीर घिसा हुआ 200 ग्राम, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पावडर, चाट मसाला ½ चम्मच

विधि 

पहले मैदे को एक बाउल में लें, उसमें नमक, दही, खाने का सोडा, चीनी और दूध डालकर नरम लोई गूंद लें. फिर भीगे कपड़े से ढककर एक घन्टे के लिए रखें.अब एक बाउल में पनीर, नमक, आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लें.अब मैदे की लोई से निम्बू के आकार का पेड़ा तोड़े उस में 1 चमच्च भरावन भरे  और हथेलियों को चलाते हुए पेढ़े को सील बंध करे.

अब गैस पर तवा चढ़ाये और तेज़ आंच पर अच्छी तरह से गरम होने दीजिये, जब गरम हो जाये तो 1 चमच्च घी डाले. अब हर पेड़े को चकले पर बेलकर छह इंच का कुल्चा बना लें,सबपर भीगा हाथ फिराएं और थोड़ा लाल मिर्च पावडर छिड़कें, अब कुल्चे को तवे पर रख दीजिये और आंच को मीडियम कर दीजिये . जब कुलचा एक साइड से सिक जाए तो उसे दूसरी साइड से गैस पर सेंकिए. फिर हर कुल्चे पर थोड़ा मक्खन लगाएं और गरमागरम परोसें. आप कुलचे को आलू मटर की सब्जी, छोले, साग, और कच्चे हरे धनिये की चटनी या फिर सॉस के साथ खा सकते है. 

इन उपयों से चमकाये बर्तन नए जैसे

कई तरीकों से दी जाती है जादू की झप्पी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -