ऐसे बनाए घर पर प्राकृतिक मस्कारा
ऐसे बनाए घर पर प्राकृतिक मस्कारा
Share:

मस्कारा एक ऐसी चीज हैं जिसे लगाने से आखों की सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं. जिन व्यक्तियों की आाँखे छोटी होती हैं उन्हें बैलेंस करने के लिए मस्कारा बड़े काम की चीज हैं. आज कल बाजार में कई तरह के मस्कारे मौजूद हैं. लेकिन इन मस्कारों में तरह तरह केमिकल मिले होते हैं जो आखों को नुकसान पंहुचा सकते हैं. आप अपनी आँखों की रक्षा कर सके इसलिए हम आज आप को प्राकृतिक तरीके से घर पर मस्कारा बनाना सिखाएंगे. यह प्राकृतिक मस्कारा ना सिर्फ आप की आखों के लिए फायदेमंद होगा बल्कि दिखने में बाजार के मस्कारे से ज्यादा इफेक्टिव भी होगा. 

घर पर प्राकृतिक मस्कारा बनाने के लिए आपको चाहिए होगा निरियल तेल, एलोवेरा, बी वैक्स और कोको पावडर. एक बर्तन में नारियल तेल, एलोवेरा और बी वैक्‍स ले कर उन्हें तब तक गरम करे जब तक वे पिघल ना जाए. अब इसमें कोको पॉवडर मिलकर अच्छे से तब तक मिलाए जब तक यह मिश्रण महीन पेस्ट में ना बदल जाए. इस मिश्रण को थोड़ी देर ठंडा होने दे. 

जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे किसी पुरानी मस्कारे की बोतल में भर दे. मुबारक हो आपकी आखों के लिए प्राकृतिक एवं नुकसान रहित मस्कारा तौयार हैं.  इस मस्कारे को लगाने से आपकी पलके और भी ज्यादा घनी लगेगी तथा चेहरे की सुंदरता दुगुनी हो जाएगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -