अंग्रेजी सीखना है बहुत ही आसान - डरकर नहीं डटकर
अंग्रेजी सीखना है बहुत ही आसान - डरकर नहीं डटकर
Share:

आज के इस दौर में हर किसी को हर एक क्षेत्र में अंग्रेजी लिखने और पढ़ने की जरूत पड़ रही है आज हर जगह अंग्रेजी बोलने और अंग्रेजी जानने को महत्व दिया जाता हैयदि आपको अंग्रेजी के तौर पर एक और भाषा आती है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा हो जाता हैकई बार नौकरियों में भी अंग्रेजी को ही प्राथमिकता दी जाती हैहालांकि लोग अंग्रेजी बोलते समय डरते हैंपार्टियों में जाने से पहले भी लोग डरते हैं और कई बार अपना प्रोग्राम तक कैंसिल कर देते हैं. 

आप इंग्लिश को लेकर अपने मन में ऐसा ही डर बनाकर रखेंगे तो कभी अंग्रेजी नहीं सीख पाऐंगेऐसे में आपको अंग्रेजी जानने की कला को समझना होगाकुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आपको बेहद आसानी हो सकती हैअंग्रेजी में विचार करें - विशेषज्ञों का मानना है कि जो भी आप विचार करते हैं वे आपके वर्ड बन जाते हैं इसलिए इंग्लिश बोलने के लिए सबसे पहले इंग्लिश में सोचना शुरू कर देंजर्मन और अंग्रेजी एक्सपर्ट प्रतिमा देेसवाल का कहना है कि सबसे पहले काॅंफिडेंट होकर अंग्रेजी बोलें चाहे आप गलत ही क्यों न बोल रहे हों, धीरे - धीरे आपकी प्रेक्टिस हो जाएगीऔर आप नए - नए शब्द सीख लेंगेयाद रहे थोड़ी सी जानकारी काफी नुकसानदायक हो सकती है.

प्रोनन्सीएशन करें सही - जब भी आप अंग्रेजी सुनें ध्यानपूवर्क सुनें यदि कोई शब्द सही से बोल नहीं पा रहे हैं तो गूगल से उसका सही प्रनन्सीएशन जांच कर बोल सकते हैंइसके लिए आप आॅडियो बटन प्रेस करेंजोर से पढ़ें - अंग्रेजी पढ़ने का एक तरीका यह है कि आप इंग्लिश जोर से पढ़ें, डेली रूटीन में न्यूज़पेपर शामिल करने के प्रयास करें, अपने कमरे में प्रतिदिन एक घंटे न्यूज़पेपर और मैग्जीन जोर से पढ़ेइंग्लिश क्लब ज्वाईन करें - इंग्लिश सीखने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप कोई इंग्लिश क्लब भी ज्वाईन कर सकते हैंशौक पूरा करने के लिए इंग्लिश सीख लें, कुकिंग में रूचि है तो कुकिंग कोर्स ज्वाईन करें या अंग्रेजी क्लब ज्वाईन करेंकई बार कुकिंग बुक्स भी अंग्रेजी में होती हैंऐसे में आपको अंग्रेजी सीखने में सहायता मिलेगीडिक्शनरी का उपयोग करें - यदि आपको शब्द, फ्रेज़ समझने में परेशानी हो तो आप डिक्शनरी की सहायता ले सकती हैं.

10वीं पास विद्यार्थियों भी कर सकते ये तकनीकी कोर्सेज और पा सकते है एक बेहतर जॉब

हर एक व्यक्ति के पास सफलता के लिए सकारात्मकता का होना है जरूरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -