ऐसे रखें अपने फ्रिज को साफ़ सुथरा
ऐसे रखें अपने फ्रिज को साफ़ सुथरा
Share:

फ्रिज बड़े ही काम की चीज होती हैं. यह घर के बचे खाने को ताजा रखती हैं. फल, सब्जियां इसमें सुरक्षित रहती हैं. गर्मियों में ठंडी ठंडी आइसक्रीम और शरबत पिने में भी सब को मजा आता हैं. कई लोग तो फ्रिज में इतना सारा सामन रख देते हैं कि वह फ्रिज कम और कचरा घर ज्यादा लगने लगती हैं. ऐसे में फ्रिज की सफाई करना अति आवश्यक हो जाता हैं अन्यथा उसमे बदबू अाने लगती हैं. आज हम आपके साथ फ्रिज को साफ़ सुथरा बनाए रखने की ऐसी ही कुछ टिप्स को शेयर करेंगे.

1. फ्रिज को कम से कम हफ्ते में एक बार साफ़ कर ले. इसके लिए फ्रिज का सामान बाहर निकल कर उसे डी-फ्रास्ट कर दे. आप चाहे तो फ्रिज के बेस में पेपर भी बिछा सकते हैं ताकि सारी बर्फ पिघल जाने पर उसी गीले पेपर से अंदर की गन्दगी भी साफ़ कर सके. 

2. यदि फ्रिज में बदबू आ रही हो तो बेकिंग सोडा का उपयोग सफाई करते वक़्त करे. यह फ्रिज की बदबू को दूर कर देगा. 

3. फ्रिज को नमक के पानी में भिगोए कपड़े से साफ़ करे. इस से फ्रिज में ताजगी बानी रहेगी. कपडे से पोछने के बाद फ्रिज को तीन चार घंटों तक खुला ही रहने दे. 

4. फ्रिज में ज्यादा दिनों का बचा खाना रखने से बचे वरना बदबू फ़ैल सकती हैं.

5. यदि किसी सामन की वजह से फ्रिज में बदबू आने लगी हो तो उसमे निम्बू या संतरे का छिलका रख दे.

6. फ्रिज का गेट बेवजह ज्यादा देर खुला ना रखे वरना गैस जल्दी ख़त्म हो सकती हैं. 

7. जो चीजे फ्रिज में रखना जरूरी हो वही फ्रिज में रखे हर चीज फ्रिज में जबरन ना घुसाए. 

8. फ्रिज का ऊपरी हिस्सा माइक्रो फाइबर कपड़े से ही साफ़ करे. 

9. फ्रिज में पानी या दूध रखते समय बर्तन को अच्छे से धक कर रखे वरना विधुत के बॉस का स्वाद उसमे घुस सकती हैं. 

10. ऐसी सब्जिया या फल जिनकी गंध ज्यादा आती हैं उन्हें कपड़े की थेली में पैक कर के रखे. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -