अपने चेहरे को घरेलू तरीकों से कैसे निखारें
अपने चेहरे को घरेलू तरीकों से कैसे निखारें
Share:

जब भी हम किसी से मिलते हैं तो सब से पहली चीज जो हम उस बन्दे या बंदी में नोटिस करते हैं वो हैं उसका चेहरा. चेहरे को निखारने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम और प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. इनमें से कई प्रोडक्ट या तो बहुत महंगे हैं या उनमे ऐसे केमिकल्स मिले हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको घर पर ही नेचुरल तरीकों से अपने चेहरे को निखारने की विधि बताएंगे.

1. दो चम्मच मलाई में एक चम्मच हल्दी मिलाए. इसे रोजाना अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए रखे, आपका चेहरा खिल उठेगा.

2. एक कटोरी में बेसन और दहीं लेकर पतला लेप बना ले. इस लैप से चेहरे पर हलके हाथों से मसाज करे. इसे रोजाना दोहराने से चेहरे पर जमा मेल और अन्य खराब पदार्थ निकल जाएंगे.

3. चेहरे को निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी सब से अच्छा विकल्प हैं. आप मुल्तानी मिट्टी में पानी और मलाई मिला कर उसका लैप बना सकते हैं. इस लैप को 20 मिनट तक लगे रहने के बाद पानी से धो ले. आपका चेहरा मुलायम हो जाएगा.

4. अपने चेहरे को तरो ताजा दिखाने के लिए आप उस पर गोल कटी हुई ककड़ी या टमाटर बिछा कर कुछ देर ऐसे ही लेटना होगा.  

5. कुछ बादाम ले कर उसे पानी में रात भर भिगो दे. अब सुबह इस बादाम को किस कर पतला पेस्ट बना ले. इस पेस्ट में निम्बू की 4 बूँद और शहद की 5 बूँद मिलाए. अब इस लैप को हफ्ते में तीन बार जरूर लगाए. आपके चेहरे का गौरा पन बढ़ जाएगा. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -