आपके गुलाबी गालों को देख हर लड़का इन पर किस करना चाहेगा
आपके गुलाबी गालों को देख हर लड़का इन पर किस करना चाहेगा
Share:

यदि आप भी गौरे गौरे और गुलाबी गालों को पाने की तमन्ना रखती है तो फ़िक्र ना कीजिए बस हमारे द्वारा दिए गए टिप्स को आजमाइए और अपने हसीं गालों से भीड़ में छा जाइये.

1. चुकंदर को पीसकर उसका पैक गालों पर लगाएं तथा 30 मिनट के बाद चेहरा ताजे पानी से धो लें. रोजाना कुछ रोज तक यह उपाय करने से गाल गुलाबी हो जाते हैं.

2. गालों पर नींबू का रस लगाकर नींबू निचोडें छिलके कुछ दिन मलें. गाल झुर्रियों रहित और सुन्दर हो जाते हैं. साथ ही मुंह धोने के बाद गालों को हथेलियों से थपथपाकर सुखाएं. इससे गालों में खून का प्रवाह बढ जाता है और झुर्रियां मिट जाती हैं.

3. रोजाना सुबह-शाम रूई में कच्चा दूध लेकर गालों को साफ करें. इससे रंगत निखर कर गालों की चमक बढ जाती है.

4. लौह और कैल्शियम की कमी के कारण गालों पर कालापन छा जाता है. क्रोधी स्वभाव और कामुक विचारों की अधिकता से भी गालों की रंगत प्रभावित होती है. लाल पके टमाटर विटामिन ए, सी एवं लौह के उत्तम स्त्रोत हैं इसलिए टमाटरों को खाएं.

5. आंवला का मुरब्बा एक बडा नग प्रतिदिन सुबह दो-तीन माह सेवन करने से भी गालों की रंगत में निखार आता है.

Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -