आपको ये शानदार ऐप पोलिंग बूथ की लोकेशन find करने में करेगा मदद

आपको ये शानदार ऐप पोलिंग बूथ की लोकेशन find करने में करेगा मदद
Share:

दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान रविवार को होना है और इससे पहले एक स्मार्टफोन ऐप वोटर्स के लिए सुविधा लेकर आया है. Woogly नाम का ये ऐप जहां यूजर्स को उनके नजदीकी मॉल, मार्केट्स या हॉस्पिटल की लोकेशन बताता है, अपना पोलिंग बूथ भी अब इसमें एक क्लिक पर वोटर्स जान सकेंगे. आइये जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Asus zenfone 6 का वीडियो आया सामने, जानिए खासियत

पूरे दिल्ली क्षेत्र के लिए इस ऐप की मदद से यूजर्स अपना पोलिंग बूथ न सिर्फ जान सकेंगे बल्कि उसकी लोकेशन तक नेविगेट भी कर सकेंगे. इस तरह आसानी से बूथ पर पहुंचा जा सकेगा. राजधानी दिल्ली में बड़े वोटरबेस के अलावा 12 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वूग्ली ऐप के फाउंडर और सीईओ तरुन पुंडीर ने कहा,'कई बार पोलिंग बूथ दूर-दराज के ऐसे क्षेत्रों में बनाए जाते हैं, जिनके बारे में वोटर्स को पता नहीं होता. और उन्हें अपना बूथ ढूंढने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है.' पुंडीर ने कहा कि यह स्थिति इसलिए और मुश्किल हो जाती है क्योंकि देशभर के बाकी क्षेत्रों से दिल्ली की जनसंख्या का बड़ा प्रतिशत आए लोगों का है.

Realme X स्मार्टफोन इन संभावित फीचर के साथ हो सकता है लॉन्च

दीवार उठाने की मांग देश की सीमा पर कर रहा ये युवक, पीएम से न मिल पाने की वजह दी आत्महत्या करने की धमकी.वूग्ली ऐप पर सभी पोलिंग बूथ्स को मैप पर मार्क किया गया है और पोलिंग बूथ के नाम के अलावा बूथ नंबर से भी इसे सर्च किया जा सकता है. वूग्ली के होम पेज पर 'Polling booths in Delhi' पर टैप करने के साथ ही आप दिल्ली के पोलिंग बूथ सर्च कर सकते हैं. यह ऐप मैप पर बूथ दिखाता है और इस तक जाने का रास्ता भी मैप पर देखा जा सकता है. जिससे आपको अपने बू​थ की लोकेशन जानने मे मदद मिलेगी.

Nokia का ये स्मार्टफोन Redmi और Realme की बादशाहत को करेगा चैलेंज

Google CEO पहनते है ये स्मार्टवॉच, जानिए कारण

Vivo Y15 जल्द होगा लॉन्च, जानिए अन्य फीचर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -