घर के कांच में लगे हैं दाग तो इन घरेलू नुस्खों से चुटकियों में करें साफ़
घर के कांच में लगे हैं दाग तो इन घरेलू नुस्खों से चुटकियों में करें साफ़
Share:

हमेशा देखा गया है कि हम घर में सफाई के दौरान फर्नीचर, फर्श, पर्दे, चादर आदि को तो साफ कर देते हैं हालाँकि घर के कोने में पड़े आईने को भूल जाते हैं। ऐसे में जब कभी इन्‍हें साफ करने की बात आती है तो सफाई के बाद भी आईने पर दाग धब्‍बे पूरी तरह नहीं जाते। जी हाँ और दाग धब्‍बेदार आईने के चलते चेहरा भी साफ नहीं दिखता और हम परेशान होकर इन्‍हें साफ करना ही छोड़ देते हैं। वहीं आप कई बार बाजार में मिलने वाले मिरर क्‍लीनर का इस्‍तेमाल करते होंगे जो काफी महंगा होता है। वैसे अगर आप आईने को साफ रखने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने है रहे हैं।

कागज का करें इस्‍तेमाल- अगर आप आईने का साफ करने के लिए कपड़े की बजाय कागज का इस्‍तेमाल करें तो इससे शीशे पर जमी नमी को आसानी से हटाया जा सकता है।

टेलकम पाउडर- टेलकम पाउडर की मदद से भी आप आईने को बेहतर तरीके से चमका सकते हैं। जी हाँ और इसके इस्‍तेमाल से आईने पर दाग नहीं होता। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप आईने पर थोड़ी देर के लिए टेलकम पाउडर को छिड़ककर छोड़ दें और फिर बिना छुए डस्‍टर से साफ कर दें।

व्हाइट वेनेगर का इस्‍तेमाल- अगर दाग गहरा है तो आप गुनगुने पानी में एक चम्मच व्हाइट वेनेगर डालकर मिलाएं और स्‍प्रे बॉटल में रखें। उसके बाद इससे शीशे पर स्‍प्रे करें और फिर कागज से शीशा साफ कर दें।

नींबू का इस्‍तेमाल- नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाएं और स्‍प्रे बोतल में भर लें। उसके बाद इसे मिरर पर छिड़कें और फाइबर टॉवल से साफ कर लें।


नमक का इस्‍तेमाल- आप चाहे तो नमक से भी साफ़ कर सकते हैं। इसके लिए नमक को आप पानी में मिलाएं और इससे शीशे को साफ करें। इससे शीशा चमकने लगेगा और आपका चेहरा भी बेहतरीन दिखेगा।

दिल का दौरा पड़ने से बचाते हैं ये 3 ड्रिंक्स, रोज बनाकर पीएं

लग गए हैं दस्त तो काम आएँगे ये 4 असरदार घरेलू नुस्खे

1 दिन में फटी एड़ियों को साफ करेंगे ये फुट स्क्रब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -