पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए करें होममेड आइसक्रीम पेडीक्योर
पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए करें होममेड आइसक्रीम पेडीक्योर
Share:

पैरों की खूबसूरती आपकी पर्सनैलिटी को बयान करती है. कई लड़कियां अपने पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए पार्लर जाकर पेडीक्योर करवाती हैं. सभी के पास इतना वक्त और इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह पार्लर जाकर महंगे महंगे पेडीक्योर करवा सके. इसलिए आज हम आपको घर पर ही आइसक्रीम पेडीक्योर करने का तरीका बताने जा रहे हैं. जिसके इस्तेमाल से आप अपने पैरों को खूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं. आइसक्रीम पेडी क्योर त्वचा को रिज़ोनिवेट करने का काम करता है और साथ ही ड्राई और डेड स्किन को पैरों से हटाता है. यह पैरों की नमी को बरकरार रखकर उसे कोमल और मुलायम बनाता है. आइसक्रीम पेडीक्योर करने से तनाव से छुटकारा मिलता है और पैरों में ब्लड सरकुलेशन भी सही तरीके से होता है. 

सामग्री- 

पानी, सेंधा नमक, शीट मास्क, फुट स्क्रब, नेल फाइलर, नेल स्क्रबर, नेल कटर, नेल पेंट रिमूवर, मॉश्चराइज़र,  क्यूटिकल क्रीम, रुई, तैलीय

1- सबसे पहले अपने नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को नेल रिमूवर की मदद से हटाए. अब अपने नाखूनों को काटकर फाइलर से शेप दें. 

2- अब एक टब में गर्म पानी ले ले. अब अपने पैरों को इस पानी में डूबा कर बैठे. गर्म पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाएं. 20 मिनट के बाद अपने पैरों को पानी से निकालकर तौलिए से पोंछें. 

3- अब एक बाल्टी में गर्म पानी और अपनी पसंद की आइसक्रीम मिलाकर अपने पैरों को डालें. आधे घंटे बाद अपने पैरों को पानी से निकालकर पोंछें. 

4- अब क्यूटिकल क्रीम को पैरों के नाखूनों पर लगाकर मसाज करें. अब नेल स्क्रबर से नाखूनों के कोने में जमी गंदगी को बाहर निकाले और रूई से साफ करें. 

5- अब अपने पैरों में फीट मास्क लगाकर सूखने दें.बाद में अपने पैरों को साफ पानी से धोकर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं.

 

दिवाली पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये कलर्स

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लगाएं पान के पत्तों का फेस पैक

स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करते हैं यह टिप्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -