सामान्य ज्ञान : अगर इन प्रश्नो को कर लिया याद तो, प्रतियोगी परीक्षा में मिली सफलता
सामान्य ज्ञान : अगर इन प्रश्नो को कर लिया याद तो, प्रतियोगी परीक्षा में मिली सफलता
Share:

Q.1 पी.टी. उषा की आत्मकथा का क्या नाम है?

(A) उड़न परी

(B) धावक परी

(C) माय स्ट्रगल

(D) गोल्डन गर्ल

Ans .  D


Q.2 माचिस की तीली पर किसका मसाला होता है ?

(A) फास्फोरस

(B) सोडियम

(C) मैगजीन

(D) कैल्शियम

Ans .  A


Q.3 `कार्बन` का अधिकतम प्रतिशत किस्में होता है ?

(A) पीट

(B) लिग्नाईट

(C) एन्थेसाईट

(D) बिटुमिनस

Ans .  C


Q.4 `कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। ये खाए बौरात हैं वे पाए बौराय॥` दोहे में `कनक` शब्द एक अर्थ सोना है, इसका दूसरा अर्थ क्या हैं?

(A) खून

(B) विष

(C) धतूरा

(D) शराब

Ans .  C

Q.5 निम्न में से किन्हें मन्मथ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) कृष्ण को

(B) इन्द्र को

(C) कामदेव को

(D) कार्तिकेय को

Ans .  C

Q.6 `ग्रीन हाऊस इफैक्ट` के लिए इनमें से कौन से गैस प्रभावी है ?

(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाई ऑक्साइड

Ans .  C


Q.7 स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन

(B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Ans .  B


Q.8 'ऋतुसंहार' के रचयिता कौन हैं?

(A) भास

(B) विशाखदत्त

(C) कालिदास

(D) अश्वघोष

Ans .  D


Q.9 `उर्जा का स्रोत` के (अधिकतम प्रभावी) कौन सा है?

(A) पेट्रोलियम

(B) पौधे

(C) लकड़ी

(D) सूर्य

Ans .  D

Q.10 प्रथ्वी को कौन से परत सूर्य की `अल्ट्रा वॉयलट` किरणों से बचाती है ?

(A) ओजोन परत

(B) नाइट्रोजन परत

(C) ऑक्सीजन परत

(D) कार्बन डाई ऑक्साइड

Ans .  A

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -