इस डायरेक्टर को डेट कर रही हाॅट सना खान! वायरल हो रहीं फोटोज

एक्ट्रेस सना खान इन दिनों डायरेक्टर विशाल पंड्या को डेट कर रही हैं। खबरों के मुताबिक सना खान और विशाल पंड्या फिल्म ‘वजह तुम हो की शूटिंग के दौरान इतने नजदीक आए है। गौरतलब है कि सना खान बिग बाॅस 4 की प्रतिभागी थी। सना खान अपनी बोल्ड इमेज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है। 

हालांकि दोनों अपने इस रिश्तें को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। लेकिन दोनों सोशल मीडिया शेयर की गई फोटोज पर एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट कर रहे है। विशाल की एक फोटो पर सना ने कमेंट किया है कि कोई दिन व दिन कूल होता जा रहा है। तो वहीं इस पर विशाल ने रिप्लाई किया ‘‘कोई दिन व दिन हाॅट होती जा रही है। ’’ इसी तरह की तारीफ से अब फिल्मी गलियारें में खबरें फैल रही है कि सना और विशाल के बीच खिचड़ी पक रही है। इतना ही सना ने विशाल को प्यार से विशु कहना भी शुरू कर दिया है।

बता दें, सना खान पहली बार किसी मैनस्ट्रीम फिल्म में लीड रोल कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने ‘जय हो’ मंे छोटा सा रोल किया था। वह कई बी-ग्रेड फिल्मों का हिस्सा बन चुकी है। वैसे, विशाल इस फिल्म से पहले ‘हेट स्टोरी’ सीरीज के दूसरे और तीसरे पार्ट को डायरेक्ट कर चुके हैं। 

जानिए, ‘सोनम गुप्ता’ क्यों हुई थी बेवफा?

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -