होशंगाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता पखवाड़े में भोपाल रेल मंडल का होशंगाबाद रेलवे स्टेशन सिरमौर बनने वाला है. पश्चिम मध्य रेल ने होशंगाबाद रेलवे स्टेशन को सिंगल यूज पॉलिथीन मुक्त कर मॉडल बनाने का फैसला किया है. जिसके तहत दो अक्टूबर को स्टेशन को पॉलीथिन मुक्त किया जाना है, किन्तु रेलवे ने इसे अभी से ही पॉलिथीन मुक्त कर दिया है.
होशंगाबाद रेलवे स्टेशन की कैंटीन से सिंगल यूज पॉलीथिन नदारद हो गई. यात्रियों को चाय कागज के कपों में दी जा रही है और समोसे, आलूबड़े समेत नाश्ता सामग्री कागज के दोनों में दी जा रही है. 20 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े ने स्टेशन को चकाचक कर दिया है. मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग में यह होशंगाबाद रेलवे स्टेशन आता है. इसे मॉडल स्टेशन का अवार्ड तो पहले ही मिल चुका है.
अब इसे प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियान के लिए चुना गया है. इसके बाद से यंहा सिंगल यूज पॉलीथिन को बैन करने की तैयारी चल रही है. 2 अक्टूबर से स्टेशन पर सिंगल यूज की पॉलीथिन बैन कर दी जाएगी, किन्तु यहां अभी से पॉलीथिन को बाय-बाय कर दिया गया है. कैंटीन में कागज में खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है. साफ सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
सोने के दामों ने फिर दिया झटका, चांदी के रेट में दर्ज की गई गिरावट
दिल्ली से टोरंटो के लिए शुरू हुई फ्लाइट, एयर इंडिया के कर्मचारियों ने ऐसे मनाया जश्न
निष्क्रिय हो सकता है आपका PAN कार्ड, 30 सितम्बर से पहले करलें ये काम....