होशंगाबाद कलेक्टर संकेत भोंडवे को पुरस्कृत करेंगे पीएम मोदी
होशंगाबाद कलेक्टर संकेत भोंडवे को पुरस्कृत करेंगे पीएम मोदी
Share:

होशंगाबाद : होशंगाबाद कलेक्टर संकेत भोंडवे को प्रधानमंत्री तीन दिसंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। यह सम्मान निशक्तजनों के पुर्नवास और उत्थान के लिए किए गए कामों के लिए दिया जाएगा। होशंगाबाद जिला पूरे देश में निशक्त जनों के पुर्नवास और उत्थान में अव्वल रहा है।

कलेक्टर संकेत भोंडवे ने होशंगाबाद जिले में निशक्त लोगों के लिए उमंग नाम से अभियान शुरू किया। जिसमें निशक्त जनों को स्वावलंबी बनाने एवं उनका परिवार बसाने में मदद की गई। इतना ही नहीं, जिले में निशक्त युवक युवतियों का चिन्हांकन कर विकास खंड स्तर पर निशक्त जनों का परिचय सम्मेलन का आयोजन कर जिला स्तर पर 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। 

जिले में इस अभियान के व्यापक असर के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के आदेश मुख्यमंत्री ने जारी किए थे। कलेक्टर के इन प्रयासों को देश भर में सर्वश्रेष्ठ पाया गया है, इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -