OMG: यहां नीचे जाने के बजाए हवा में उड़ने लगता है पानी
OMG: यहां नीचे जाने के बजाए हवा में उड़ने लगता है पानी
Share:

ग्रेविटी कम होंने के कारण चीजों का उड़ाना तो आपने सुना ही होगा हालांकि ऐसा स्पेस में होता है धरती पर नहीं. लेकिन अगर हम आपसे ये कहे कि धरती पर भी एक जगह ऐसी है जहां चीजों का उड़ना आम बात है. जी हां, इस जगह पर चीजें नीचे गिरने के बजाए हवा में तैरने लगती है . अमेरिका का हूवर डैम इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है. इस डैम की ख़ास बात ये है कि यहां से चीजें नीचे फेंकने पर वो नीचे गिरने के बजाए हवा में तैरने लगती है. 1936 में बने इस बांध के बारे में ऐसा मन जाता था कि यहां से फेंकी गयी कोई भी चीज नीचे जाने के बजाए ऊपर आती है, हालांकि इस बात को हमेशा से अफवाह ही माना जाता रहा है.

लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि यह वाकई सच है. हूवर डैम के ऊपर से गुजरते वक्त अगर एक बोतल से पानी नीचे उड़ेला जाए तो पानी नीचे गिरने की बजाए आसमान की तरफ उड़ने लगता है. साइंटिस्ट मानते है कि ऐसा यहां चलने वाली तेज हवाओं की वजह से होता है. इस बारे में शोधकर्ता लेसली कहती हैं कि, "बांध के चलते हवा ऊपर की तरफ बहती है, इसकी मदद से पानी गुरूत्व बल के सिद्धांत के पार आ जाता है. यही वजह है कि नीचे की ओर बहने के बजाए पानी हवा के साथ ऊपर की तरफ बहने लगता है." कोलोराडो नदी पर बना हूवर डैम धनुष के आकार में बना है यही कारण है कि नेवाडा स्टेट में बने इस डैम को आर्क डैम भी कहा जाता है.

ब्लैक सी में घूम रहा ये भूतिया जहाज

प्रियांक तुमने फिर से घर में आकर गंदगी फैलाना शुरू कर दी, सलमान खान

इस अजीब जीव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

ये प्लस साइज मॉडल आज मना रही हैं अपना 30वां जन्मदिन, देखिये हॉट फोटोज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -