Honor की ये दो वॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत
Honor की ये दो वॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत
Share:

दिग्गज कंपनियों में शुमार Honor ने अपने स्मार्टवॉच सेगमेंट में 2 न्यू डिवाइस Honor Watch GS Pro तथा Honor Watch ES को पेश कर दिया है. दोनों ही डिवाइस में उपभोक्ता को हार्ट रेट मॉनिटरिंग सहित कई विशेष फीचर्स प्राप्त होंगे. फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टवॉच को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया है, तथा आशा है कि कंपनी शीघ्र ही इन्हें देश में भी उपलब्ध कराएगी. 

वही अगर इसकी कीमत की बात करे, तो Watch GS Pro को EUR 249.99 मतलब लगभग 21,600 रुपये के दाम के साथ पेश किया गया है. जबकि Honor Watch ES का दाम EUR 99.99 मतलब करीब 8,700 रुपये है. यूरोपियन बाजार में ये दोनों स्मार्टवॉच 7 सितंबर से सेल के लिए प्राप्त कराई जाएंगी. जबकि देश में अक्टूबर में लॉन्च हो सकती हैं. 

इसके साथ ही Honor Watch GS Pro में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध किया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 454x454 पिक्सल है. यह स्मार्टवॉच Kirin A1 चिपसेट पर कार्य करती है, तथा इसमें उपभोक्ता को लोकेशन ट्रैक के करने के लिए ड्यूल सेटे​लाइट पॉजिशनिंग सिस्टम के साथ जीपीएस सपोर्ट प्राप्त होगा. साथ-साथ इसमें मल्टी स्कींग मोड्स प्रीलोडेड हैं, जो कि उपभोक्ता को आउटडोर सूचनाएं जैसे कि सनराइज तथा सनसेट आदि की जानकारी देते हैं. इसके अतिरिक्त 100 वर्कआउट मोड्स प्राप्त हैं, जिनमें 15 प्रोफेशनल तथा 85 कस्टमाइज मोड्स हैं. इस स्मार्टवॉच में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटर, बिल्ट इन स्पीकर तथा माइक्रोफोन जैसे फीचर्स उपलब्ध किये गए हैं. इसी के साथ ये वॉच बेहद ही शानदार है.

PUBG के बदले में FAU-G लेकर आए 'खिलाड़ी' कुमार, जानिए इस गेम में क्या है खास

Realme Narzo 10A की फ्लैश सेल है जारी, मिल रहे है दमदार ऑफर्स

सैमसंग ने लॉन्च किया Samsung Galaxy A42 5G, मिलेंगे शानदार फीचर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -