क्या Honor 8X स्मार्टफोन Realme 3 से है बेहतर, जाने
क्या Honor 8X स्मार्टफोन Realme 3 से है बेहतर, जाने
Share:

भारत में स्मार्टफाने निर्माता कंपनी ​शाओमी ने इस साल की शुरुआत में Realme 3 को लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को ड्यू ड्रॉप नॉच फीचर वाले डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं, पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ Honor 8X इसी प्राइस रेंज में Realme 3 से कई फीचर्स के मामले में बेहतर है. दोनों ही स्मार्टफोन्स एंट्री लेवल या बजट रेंज में आते हैं. Honor 8X तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB+64GB, 6GB+64GB और 6GB+128GB में आता है. इसके बेस वेरिएंट को अब Rs 11,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है. Realme 3 के 4GB+64GB वेरिएंट की बात करें तो इसे भी Rs 10,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये Honor 8X के मुकाबले कितना है अलग 

भारत में Samsung Galaxy Tab S6 हुआ पेश, उठा सकते है 5,000 तक के कैशबैक का लाभ

अगर बात करें बाहरी भाग यानी Realme 3 के डिस्प्ले की, इसमें 6.2 इंच की ड्यू ड्रॉप नॉच वाली एचडी डिस्पले दी गई है, जबकि Honor 8X में 6.5 इंच की IPS नॉच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले के मामले में Honor 8X का पलड़ा भारी है, क्योंकि इसमें आपको Realme 3 के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलती है जो कि ऑनलाइन या ऑफलाइन वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए बेहतर है. डिस्प्ले के बाद हम बात करते हैं इसके डि़जाइन की, Honor 8X में ग्लास डिजाइन दी गई है, जबकि Realme 3 प्लास्टिक डिजाइन के साथ आता है.

Nubia Red Magic 3S स्मार्टफोन जल्द बाजार में ​देगा दस्तक, ये है संभावित कीमत

इसके अलावा बात करें दोनो स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की तो Honor 8X में Kirin 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि Realme 3 में MTK Helio P70 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. प्रोसेसर के मामले में भी Honor 8X का पलड़ा भारी है. Kirin 710 प्रोसेसर Mediatek के प्रोसेसर के मुकाबले बेहतर माने जाते हैं. Honor 8X में पावर के लिए 3,750mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जबकि Realme 3 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स की बैटरी एक दिन आसानी से लास्ट कर जाती है. Honor 8X एंड्रॉइड 8 ओरियो पर आधारित EMUI प्रोसेसर पर रन करता है, जबकि Realme 3 एंड्रॉइड 9 पर आधारित ColorOS पर रन करता है. परफॉर्मेंस के मामले में भी Honor 8X, Realme 3 के मुकाबले कम नहीं है.

गूगल ने दी बड़ी खुशखबरी, इस दिन से Android 10 पर रन करेंगे सभी स्मार्टफोन

Google का ये अपकमिंग स्मार्टफोन Apple को दे सकता है कड़ी टक्कर

इस दिन Nokia 6.2 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कई जबरदस्त फीचर से है लैस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -