Honor 20 Pro आने वाली 25 अप्रैल को हो सकता लॉन्च, कैमरा है 48 मेगापिक्सेल
Honor 20 Pro आने वाली 25 अप्रैल को हो सकता लॉन्च, कैमरा है 48 मेगापिक्सेल
Share:

लगभग एक वर्ष पहले Honor कंपनी ने अपना आखिरी Pro वेरिएंट लॉन्च किया था. जिसका नाम Honor 8 Pro था. इसके बाद View सीरीज मे कंपनी ने पहला स्मार्टफोन Honor View 10 है. साथ ही, दिसंबर 2018 में कंपनी ने Honor View 20 स्मार्टफोन लॉन्च किया. जो दुनिया का पहला हैंडसेट है. कंपनी इस फोन को पिन-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. Honor 20 Pro की लीक्स इन सब के बाद अब सामने आ रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार   Honor 20 Pro को 25 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन को कई लेटेस्ट फीचर से लैस करने वाली है.

हमे मिली जानकारी के अनुसार Weibo ने अपनी रिपोर्ट मे कहा, यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. जिसकी कीमत कंपनी ने 2999 चीनी युआन यानी करीब 31,000 रुपये रखी जा सकती है, हो सकता है कि कंपनी फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च कर सकती  है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से इसका पहला वेरिएंट लैस होगा. इसके अलावा दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. वही, तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. ग्राहको के लिए यह फोन जल्द लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.

इसमें 6.1 इंच का OLED पैनल फीचर्स के अलावा जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन उपलब्ध कराता है. HiSilicon किरीन 980 प्रोसेसर के साथ यह फोन आएगा. कंपनी द्वारा फोन मे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है जो 7nm FinFET नॉड के साथ आता है. पहला ऐसा चिपसेट जो माली 676 जीपीयू के साथ आता है.  स्मार्टफोन का यह लेटेस्ट फीचर 1.4 जीबीपीएस तक की स्पीड ऑफर करता है. एंड्रॉइड 9 पाई पर यह फोन आधारित है. कंपनी इस फोन के कैमरे की क्षमता को 48 मेगापिक्सल रखा है ​ताकि फोटोग्राफी के शौकीन यूजर को अच्छे फोटो खिचने मदद​ मिल सके.

Honor Gala Festival सेल में लेटेस्ट स्मार्टफोन मिल रहे, आधी कीमत में

Xiaomi में यह ऐप है बहुत खतरनाक, आपके फ़ोन को पंहुचा रहा नुकसान

Instagram पर लड़की के नाम से ID बनाकर लुटे 6 लाख रु

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -