style="text-align: justify;">बॉलीवुड सिंगर और पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह ने हाल ही इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो किसी नए गाने की नहीं बल्कि जिम में उनके पसीना बहाने की है. जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं हनी सिंह ने अपनी कुछ तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर की है. इन फोटोज को देख ऐसा लगता है कि जैसे अब वह बॉलीवुड में बतौर एक्टर एंट्री करने की तैयारी कर रहें हैं. आपको बता दें कि हनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एंट्री भी करीब एक सप्ताह पहले की है.
पहली फोटो हनी सिंह ने गुरुनानक की पोस्ट की और इसके बाद एक अपनी फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, "AM ON INSTA NOW #FOLLOW ME". गौरतलब है कि पिछले साल हनी सिंह के डिप्रेशन में होने की खबरें आईं थी. जिसके चलते उन्हें 45 दिन के बेड रेस्ट की सलाह भी दी गई थी. हालांकि, अब वे एक बार फिर म्यूजिक और बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी हैं. मार्च में उनका नया वीडियो सॉन्ग 'वन बॉटल डाउन' रिलीज हुआ था, जिसे अब तक करीब 46 लाख लोग देख चुके हैं.