style="text-align: justify;">क्रेजी किंग के नाम से मशहूर रैपर-गायक और प्रस्तोता भरत गोस्वामी ने लोकप्रिय रैपर यो यो हनी सिंह को एक कमजोर रैपर कहा है. किंग ने बताया, मैं किसी का अनुकरण नहीं करता, लेकिन बोहेमिया से मैं प्रभावित हूं. मैंने उनके सभी गाने सुने हैं. मुझे हनी सिंह के गाने और रैप कमजोर लगते हैं. मैं उनको अच्छा रैपर नहीं मानता. वह दिल से रैप करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि आपको हार्ड रैप की तरफ से सहूलियत दे दी जाएगी. वह ऐसा रैप करते हैं, जिस पर लोग बस ठुमके लगा सकें.
राजस्थान के रहने वाले किंग ने अब तक 300 से भी ज्यादा प्रस्तुतियां दी हैं और जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. उन्होंने कहा, "मेरे पास अभी बड़े बैनरों की कुछ परियोजनाएं हैं, जिनका खुलासा अभी नहीं कर सकता. मैं जल्द ही फिल्मों में गाने वाला हूं.