भारत में जुलाई, 2014 और जून, 2015 के बीच होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया मैन्युफैक्चर की गई सीबीआर 150आर और सीबीआर 250आर मॉडल की 13,700 मोटरसाइकलो को वापस मंगा रही है. कंपनी इन बाइक्स की गड़बड़ स्टार्टर रिले स्विच असेंबली ठीक करने के लिए इन्हें रिटर्न मांग रही है. यह कवायद जापान स्थित मूल कंपनी होंडा मोटर द्वारा वर्ल्ड लेवल पर की गई पहल का ही एक हिस्सा है.
होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने एक बयान में कहा, 'मोटरसाइकलों को वापस मंगाने की प्रक्रिया इस महीने के बीच में ही शुरू हो जाएगी और इसके तहत ऐतिहात के तौर पर यह पता लगाया जा सकेगा कि बाइक्स में लगा स्टार्टर रिले स्विच कहीं ख़राब तो नहीं है. इस स्विच के खराब पाए जाने पर उसे बदला जाएगा. कंपनी ने कहा, 'यदि संबद्ध पुर्जा खराब पाया जाता है तो उसे मुफ्त में बदला जाएगा.