style="text-align: justify;">नई दिल्ली : सिटी सीरीज का विस्तार करते हुए कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपनी नई कार वीएक्स (ओ) ग्रेड लॉन्च की. आपको बता दे इस कार की कीमत जिसकी दिल्ली के एक्स शोरूम में 11 लाख 83 हजार 500 रुपये तक है. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनेश्वर सेन ने कहा कि पहले से मौजूद मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वीएक्स ग्रेड को 15.7 सेंटीमीटर के टचस्क्रीन ऑडिया विजुअल नेविगेशन के साथ अपग्रेड करके नई कार पेश की गई है.
इसके पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण उतारे गये हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों के मनोरंजन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इसमें डीवीडी/सीडी प्लेयर, ब्लूटूथ, यूएसबी, एयूएक्स, आई-पॉड, एमपी3, एफएम/एएम रेडियो, रियल कैमरा डिस्प्ले है. इसे नये रंग ह्वाइट ऑर्चिड पर्लिन में पेश किया गया है. सेन ने कहा कि वीएक्स (ओ) ग्रेड के पेट्रोल वेरियेंट की कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 10 लाख 64 हजार रुपये है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 11 लाख 83 हजार 500 रुपये है.