हौंडा पेश कर रहा है तीन मॉडल्स के स्पेशल एडिशन, जानें क्या है उनमे खास
हौंडा पेश कर रहा है तीन मॉडल्स के स्पेशल एडिशन, जानें क्या है उनमे खास
Share:

ऑटो डेस्क: भारत के पॉपुलर कार कंपनी होंडा ने अपनी तीन पॉपुलर मॉडल्स के स्पेशल एडिशन्स लांच करने की घोषणा की है, इसमें होंडा सिटी, BR-V और WR-V शामिल हैं. इनके स्पेशल एडिशन्स के नाम होंगे  होंडा सिटी ऐज एडिशन, होंडा WR-V अलाइव एडिशन और होंडा BR-V स्टाइल एडिशन. होंडा ने कहा है कि सारे स्पेशल एडिशन्स में स्पेशल फीचर्स ऐड किए गए हैं और उनके पुराने फीचर्स भी अपग्रेड किए गए हैं. होंडा कंपनी अपने स्पेशल एडिशन्स के साथ, फेस्टिवल सीजन में उतरने की तैयारी कर रही है.
तो आइए जानते हैं इन स्पेशल एडिशन्स के बारे में 

होंडा WR-V अलाइव एडिशन


होंडा WR-V अलाइव एडिशन में 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, अलाइन एंबलम, आईआरवीएम डिस्प्ले के साथ रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, इसके अलावा इसमें अलाइव एडिशन लोगो वाले प्रीमियर सीटर कवर, प्रीमियम स्टीयरिंग व्हील कवर भी मिलेगा. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8,02,500 रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 9,11,500 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.

होंडा सिटी ऐज एडिशन


 इसमें 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है, इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.75 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 11.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है.

होंडा BR-V स्टाइल एडिशन


इसमें स्पेशल एडिशन एंबलम, फ्रंट गार्ड, टेलगेट स्पॉयलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर दिया गया है, इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 13.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है. 

ऑटो अपडेट:-

भारत में धूम मचाएगा BMW का ये नया मॉडल

आ गई दुनिया की सबसे मजबूत कार, बम बन्दूक का भी असर नहीं

मारुती सुजुकी के मॉडल होंगे महंगे, जानिए क्यों

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -