क्या वाकई CB Unicorn 160 बाइक की ब्रिकी होगी बंद ?
क्या वाकई CB Unicorn 160 बाइक की ब्रिकी होगी बंद ?
Share:

अपनी CB-Trigger, Dazzler और CBR 150R को Honda Motorcycle and Scooter India ने 150 सीसी सेगमेंट में बंद करने के बाद अब CB Unicorn 160 के प्रोडक्शन को भी बंद कर दिया है. दरअसल इन बाइक्स की लगातार घटती मांग को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है. इसी कड़ी में Honda ने CB Unicorn 160 में ABS फीचर को शामिल करने के बजाए इसे बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि अप्रैल 2019 से सभी 150 सीसी वाली बाइक्स में ABS होना अनिवार्य है. रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा के डीलर्स का कहना है कि CB Unicorn 160 का स्टॉक खत्म हो चुका है और इसकी मांग को लेकर ग्राहकों की बेरूखी दिखाई दे रही है.

Honda CB Unicorn 160 हो सकती है बंद, पूरी पढ़े रिपोर्ट

भारतीय बाजार में Honda ने पिछले साल Unicorn 160 के 13,266 यूनिट्स की बिक्री की थी. हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर यह अभी भी लिस्टेड है. Honda ने अपनी लोकप्रिय Unicorn 150 को Unicorn 160 से रिप्लेस्ड किया था. हालांकि, इसकी भारी मांग को देखते हुए कंपनी ने इसे दोबारा से साल 2016 में लॉन्च किया. Honda ने अपनी Unicorn 150 को हाल ही में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम से लैस किया था. Honda Unicorn 150 ABS की कंपनी ने मई 2019 में 27,000 यूनिट्स की बिक्री की है.

देश में वाहनों की बिक्री घटी, ये है बड़ा कारण

आपकी जानकारी ​के लिए बता दे कि CB Unicorn 160 में पावर के लिए 162.71 सीसी एयर-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसका इंजन 13.82 bhp की पावर और 13.92 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका CBS वेरिएंट का वजन 138 किलोग्राम है, जो स्टैंडर्ड के मुकाबले 2 किलोग्राम ज्यादा है. CB Unicorn 160 की टॉप स्पीड 106 kmph है.स्टैंडर्ड वेरिएंट वाली CB Unicorn 160 की एक्स-शोरूम कीमत 75,884 रुपये है. साथ इसके CBS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,332 रू तय की गई है.

जानिए TVS Apache RR 310 का स्पेशल एडिशन मौजुदा मॉडल से कितना होगा अलग

मात्र 3333 रु देकर जाओ, घर लेकर आओ renault Kiwd *

शाओमी बच्चो के लिए लेकर आई स्कूटर, ये है अन्य खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -