हिंदुस्तान में आई 10th genration Honda Civic, 47 साल पहले शुरू हुआ था सफर
हिंदुस्तान में आई 10th genration Honda Civic, 47 साल पहले शुरू हुआ था सफर
Share:

भारतीय बाजार में जापानी ऑटोमेकर Honda की 2019 Civic लॉन्च हो चुकी है. दूसरी ओर इसकी बिक्री भी आज से ही शुरू हो रही है. इससे पहले कंपनी ने 2012 में 8th जेनेरेशन Civic को बंद कर दिया था और अब 7 साल बाद 2019 में 10th जेनेरेशन मॉडल को भारत में पेश किया गया है. Honda Civic 2019 की शुरुआती कीमत 17.69 लाख रुपये तय की है. इससे पहले फरवरी माह में ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग स्टार्ट कर दी थी और कंपनी ने बताया है कि बुकिंग के नंबर्स उम्मीद से ज्यादा आए हैं. कंपनी ने कहा कि 20 दिन में 1100 बुकिंग हुई हैं.  

सबसे पहले फर्स्ट जेनेरेशन Civic 1972 में लॉन्च हुई थी और इसका सफल अब 47 साल का हो चुका है. 2019 Honda Civic के खास फीचर्स पर नजर डालें तो इसके टॉप मॉडल में 7 इंच का टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम है. कंपनी ने फिलहाल इस नई मॉडल को पांच अलग-अलग कलर्स मे बाजार में पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने एक नया प्लैटिनम वाइट पर्ल कलर भी पेश किया है. 

डिजाइन की बात की जाए तो इसमें एलईडी हेडलैंप्स के साथ नए तरह का पियानो ब्लैक अपर फेसिया विंग आपको मिलेगा. साथ ही फ्रंट में फुल विड्थ स्प्लिटर है और इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स आपको मिलेंगे. इंजन पर नजर डालें तो दो ऑप्शन्स – डीजल और पेट्रोल के साथ यह आएगी. पेट्रोल में 1.8 लीटर iVTEC इंजन है जो 139bhp का है और 174nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है और डीजल इंजन 1.6 लीटर का है जो कि i-DTEC है. ये 118bhp का है और 300Nm टॉर्क पैदा करता है.

Honda Civic 2019 की शुरुआती कीमत 17.69 लाख रुपये है. (कीमत एक्स शोरूम इंडिया)

Civic पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें...

V CVT : 17,69,990 रुपये
VX CVT: 19,19,900 रुपये
ZX CVT: 20,99,900 रुपये

Civic डीजल वेरिएंट की कीमतें...

VX MT: 20,49,900 रुपये
ZX MT: 22,29,900 रुपये

Kawasaki ने शुरू की देश में अपनी तेज रफ्तार बाइक Ninja H2R की डिलीवर

KTM 250 ड्यूक ABS लॉन्च, जानिए अब पहले से कितनी सुरक्षित और खास ?

यह है हिंदुस्तान की सबसे पसंदीदा स्कूटर, नए अवतार में जल्द ही आएगी Honda Activa

Boeing ने खड़ा कर दिया अनोखा ड्रोन, बिना पायलट के चलेगा 3700 KM

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -