होंडा ने पेश की नयी 2 व्हीलर, कीमत लगभग 1.74 लाख

नई दिल्ली : जापान की वहां निर्माता कंपनी हौंडा ने भारत में नयी 2 व्हीलर पेश की है. इसका नाम है CBR250R . इस बाइक को इससे पहले MotoGP के 2016 सीजन रेस के दौरान भी शो किया जा चुका है. साथ ही इसे भारत में लिमिटेड एडिशन के साथ " The Repsol Honda Racing Replica " स्लोगन के तहत पेश किया गया है. इस गाड़ी ने MotoGP 2016 में शानदार प्रदर्शन किया था.

वही इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन अनुमान है की कीमत 1.74 लाख रुपए से थोड़ी ज्यादा होगी. वही इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 50cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर DOHC इंजन लगा है जो 7000rpm की स्पीड पर 22.9Nm का टार्क और 26bhp की पावर जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. हालाँकि जब इसे बाजार में उतरा जायेगा तभी इसके पुरे स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की जा सकती है.

जल्द आ सकती है बेहतरीन फीचर के साथ हुंडई की i30

ये सुपर बाइक पेट्रोल नहीं बल्कि कैरोसिन से चलेगी

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -