Honda और Bajaj की ये बाइक्स महीनेभर में होगी मंहगी, जानिए अन्य खासियत
Honda और Bajaj की ये बाइक्स महीनेभर में होगी मंहगी, जानिए अन्य खासियत
Share:

दुनिया की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Honda CB300R की कीमतें बढ़ गई हैं. Honda ने 250सीसी से ज्यादा पावर वाली अपनी इस बाइक की कीमतों में 989 रुपये की बढ़ोतरी की है. बता दें कि Honda CB300R भारत में CKD के जरिए बेची जाती है. यानी यह बाइक भारत के बाहर बन कर आती है और यहां इसकी असेंबलिंग होती है. वहीं, Bajaj ने हाल ही में अपनी 2019 Dominar 400 की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने 2019 Bajaj Dominar 400 की कीमतों में 6000 रुपये की बढ़ोतरी की है. आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स की नई कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Pulsar 125 Neon में होंगे कई शानदार फीचर, कीमत है बहुत कम

Honda CB300R भारत में 2.41 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई थी.बढ़ोतरी के बाद अब Honda CB300R की एक्स-शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपये हो गई है.Honda CB300R में पावर के लिए 286सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 30.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.Honda CB300R के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का USD फॉर्क्स दिया है. वहीं, इसके रियर में 7-स्टेप प्री-लोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.Honda CB300R के फ्रंट में 376 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 2-चैनल ABS फीचर दिया गया है.

इस महीने इन पावरफुल मोटरसाइकिल ने भारत में दी दस्तक

2019 Bajaj Dominar 400 भारत में 1.74 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई थी.बढ़ोतरी के बाद अब 2019 Bajaj Dominar 400 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.8 लाख रुपये हो गई है.2019 Bajaj Dominar 400 में पावर के लिए 373.3सीसी, लिक्विड-कूल्ड, DOHC (Dual Oड्यूल ओवरहेड कैमशाफ्ट) इंजन दिया गया है. इसके पावर आउटपुट को बढ़ाया गया है, जहां इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 35 bhp से लेकर 8,650 आरपीएम पर 40 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. इसका इंजन 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.2019 Bajaj Dominar 400 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट की जगह USD फॉर्क्स दिया है. वहीं, इसके मोनोशॉक सस्पेंशन में बदलाव किया गया है.नई Dominar में ड्यूल चैनल ABS फीचर दिया गया है.

अगर चाहिए ज्यादा माइलेज तो इन बातों का रखे ध्यान

Honda CB Shine बाइक को इस जगह से खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

इस स्थान पर अपनी पंसदीदा रॉयल एनफील्ड को खरीदे आधी कीमत पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -