नए लुक में सामने आई CB Shine SP
नए लुक में सामने आई CB Shine SP
Share:

नई दिल्ली : होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर्स को अपने वाहनों की बेहतर सर्विस के लिए जाना जाता है. और कम्पनी भी गाड़ियों में अच्छी क्वालिटी देकर इस नाम को ऐसे ही बनाने में सफल भी हुई है. गौरतलब है कि इस वर्ष में ही होंडा ने धनतेरस को गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री को भी अंजाम दिया है. और साथ ही इस बात से भी अवगत करवा दे कि इस दौरान कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी होंडा CB शाइन रही है.

इस मामले को ही जारी रखते हुए कपंनी ने CB शाइन का नया वर्जन CB शाइन SP लांच किया है. माना जा रहा है कि यह बाइक पुरानी शाइन की जगह लेने वाली है. साथ ही कम्पनी ने यह भी बताया है कि इस नई गाड़ी में कुछ और नए फीचर्स भी जोड़े गए है.

फीचर्स -

* शाइन SP में स्टार्ट और स्टॉप बटन दिया जा रहा है.

* शाइन SP में 125CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है.

* नया हेडलाइट काउल, नया टेल लैंप, ब्लैक ग्रैब रेल, फुल चेन कवर और क्लियर लेंस इंडिकेटर लगा हुआ है.

* इको टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.

* इस बाइक में स्मार्ट पावर का इस्तेमाल किया गया है. यानी ज्यादा देर गाड़ी को स्टार्ट रखने पर यह ऑटो बंद हो जाती है और क्लच छोड़ने पर फिर स्टार्ट हो जाती है.

* गाड़ी को पांच कलर - गिनी ग्रे मैटेलिक, एथेलेटिक ब्लू मैटेलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, ब्लैक और रेड लेबल रेड मैटेलिक में सामने आई है.

* बाइक का एवरेज 65 किमी प्रीत लीटर बताया जा रहा है.

* साथ ही यह भी बता दे कि बाइक को तीन वेरियंट में मार्केट में लाया जा रहा है -

1. CB Shine SP सेल्फ ड्रम अलॉय- 59900 रू

2. CB Shine SP सेल्फ डिस्क अलॉय- 62400 रू

3. CB Shine SP सेल्फ डिस्क अलॉय सीबीएस- 64400 रू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -