नए साल पर बढ़ेंगी HONDA कारों की कीमत
नए साल पर बढ़ेंगी HONDA कारों की कीमत
Share:

HONDA कम्पनी अगले साल अपनी कारों की कीमत बढ़ाने वाली है, अगर आप हौंडा की कार खरीदना चाहते है तो इसी महीने खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा. कम्पनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतो में 25,000 रुपए की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है. कम्पनी के मुताबिक इनपुट कॉस्ट में हुई वृद्धि को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है.  क्योंकि मूल धातुएँ महंगी हो गई है.

भारत में हौंडा 4.66 लाख रुपए के साथ हैचबैक ब्रियो से लेकर 43.21 लाख रुपए वाली एकॉर्ड हाइब्रिड तक के वाहन बेचती है. हौंडा ने 2016 होंडा ब्रियो को लांच किया था, एक्स शो-रूम कीमत 4,69,000 रुपए से शुरू है. ई-एमटी मॉडल की कीमत 4,69,000 रुपए, एस-एमटी की कीमत 5,20,000 रुपए, वीएक्स एमटी की 5,95,000 रुपए और वीएक्स एटी की 6,81,600 रुपए है. व्हाइट ऑर्चिड पर्ल रंग वाले मॉडल पर 4000 रुपए अतिरिक्त लगते है. होंडा ब्रियो कार में  4 सिलिंडर 1.2 लीटर आई-वीटेक इंजन है जो 109 न्यूटन-मीटर तक टॉर्क देता है. 5 स्पीड मैनुएल ट्रांसमिशन में यह 18.5 लीटर प्रति किलोमीटर तथा 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में यह 16.5 लीटर प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है. 
 
अकॉर्ड हाइब्रिड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है 37 लाख रुपए से शुरू होती है. इस कार में पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. पेट्रोल इंजन 2 लीटर का है और इलेक्ट्रिक मोटर कुल 212 हॉर्सपावर की ताक़त देते हैं. 

होंडा ने पेश की बेहद दमदार बाइक

जल्द आ सकता है होंडा स्कूटर eSP

भारत में हौंडा स्कूटर का रिकॉर्ड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -