Honda Activa 6G और SP 125 की कीमत बढ़ी, यहां देखे नया प्राइस
Honda Activa 6G और SP 125 की कीमत बढ़ी, यहां देखे नया प्राइस
Share:

दुनिया की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने Activa 6G और SP 125 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. दोनों ही मॉडल्स को अब खरीदना 552 रुपये महंगा हो गया है. बता दें, हाल ही में Honda Activa 125 की कीमतों में भी कंपनी ने समान इतने ही रूपये की बढ़ोतरी की है. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि Honda Activa 125 और SP 125 को कंपनी ने सितंबर और नवंबर 2019 में लॉन्च किया था और Activa 6G को कंपनी ने अभी करीब तीन महीने पहले ही लॉन्च किया है.

KTM 390 Adventure जल्द होगी लॉन्च, ये फीचर बन सकता है आकर्षण का केंद्र

आपकी जानकारी के लिए बता Honda Activa 6G के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत अब 64,464 रुपये और डीलक्स वेरिएंट की कीमत 65,964 रुपये हो गई है. वहीं, Honda SP 125 की कीमत अब 73,452 रुपये (ड्रम) और 77,652 रुपये (डिस्क) की हो गई है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं.

Yamaha Fascino 125 FI : पहली बार कीमत में हुआ इजाफा, जानें नया प्राइस

अगर आपको नही पता तो बता दे कि Honda Activa 6G मॉडल को हाल ही में कई सारे अपग्रेड मिले हैं और यह कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है. इसमें नया Activa 125 वाला नया फ्रेम साझा किया गया है. इसके साथ ही इसमें बड़ी बॉडी, बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, बड़ा फ्लोर बोर्ड और लंबी सीट दी गई है. स्कूटर में इस बार एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें वन-टच साइलेंज स्टार्ट, 12-इंच फ्रंट व्हील, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और आदि दिए गए हैं. पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 109.51 cc का सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया गया है, जो 8000 rpm पर 7.6 bhp की पावर और 5,250 rpm पर 8.79 bhp की पावर देता है.

2020 Triumph Street Triple RS : इस दिन बाइक बाजार में होगी लॉन्च

इस राज्य में नजर आया लेडीज पुलिस का धाकड़ अवतार

2020 Honda Jazz BS6 : कार को मिले नए अपडेट, खासियत उड़ा देगी होश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -