HMSI ला रहा है ये 5G वर्जन स्कूटर , ये होंगे बड़े  फीचर्स
HMSI ला रहा है ये 5G वर्जन स्कूटर , ये होंगे बड़े फीचर्स
Share:

  Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI), होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) का मोटर स्कूटर Honda Activa 5G का नेक्सट जेनेरेशन मॉडल Honda Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी) 15 जनवरी को लांच होने वाला है। इसकी जानकारी स्कूटर लॉन्च होने से पहले सामने आ गई है। लॉन्चिंग से पहले लीक हुए दस्तावेज से नई Honda Activa 6G की कई जानकारी सामने आ गई है। Activa 6G में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम मिल सकता है। होंडा के BS6 दोपहिया गाड़ियों में यह फीचर मिलता है।  नए स्कूटर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वही इसके एंट्री लेवल वैरिएंट में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल सकता। साथ ही इसमें ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फीचर नहीं मिलने की संभावना है क्योंकि यह बीएस6 ऐक्टिवा 125 से सस्ता मॉडल है। Honda Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी) में BS6 उत्सर्जन मानक वाला इंजन होगा। BS6 मॉडल में 109.51cc का इंजन होगा। जबकि BS4 मॉडल में इंजन की पावर 109.19cc है। कंपनी नए Activa 6G में कार्ब्युरेटर की बजाय फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी दे सकती है। हालांकि लीक हुए दस्तावेज में इसका खुलासा नहीं हुआ है। नया एक्टिवा पहले वाले वर्जन की तुलना में कम ताकतवर होगा। Activa 5G की पावर 7.96hp है, जबकि Activa 6G में 7.79hp पावर मिलेगा। 

Activa 6G की लंबाई-चौड़ाई BS4 इंजन वाले Activa 5G से अलग है। Activa 6G की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 1,833mm, 697mm और 1,156mm है। Activa 5G की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 1,761mm, 710mm और 1,158mm है। Activa 6G का वीलबेस 1,260mm है, जो Activa 5G से 22mm लंबा है। वहीं नए स्कूटर का कर्ब वेट 283 किलोग्राम है। 

इस ऑटो रिक्शा ड्राइवर की सलाह पर जॉन अब्राहम ने की थी फिल्म 'फोर्स'

इन खासियतों के साथ जल्द लॉन्च होने वाली है यह बाइक, जानें क्या है इनमे बदलाव

Fastag देशभर में लागू करने की तिथि में हुआ बड़ा बदलाव, ये है कारण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -