होंडा Activa 5G, नहीं है इसका कोई तोड़
होंडा Activa 5G, नहीं है इसका कोई तोड़
Share:

दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय स्कूटर Activa 5G को लॉन्च कर दिया गया है. इसे STD और DLX जैसे दो वैरिएंट में पेश किया है. जिसमें STD वैरिएंट को 52,460 रुपये और DLX वैरिएंट को 54,325 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया गया है. बता दें कि होंडा ने नई Activa 5G को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था.

Activa 5G के इंजन व अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें 109.19cc का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है. ये 8bhp की पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ एक CVT यूनिट दिया गया है. वहीं कंपनी के अनुसार Activa 5G की टॉप स्पीड 83kmph है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 लीटर की है जबकि इसमें 18 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध कराया गया है. Activa 5G के फ्रंट और रियर दोनों में स्प्रिंग लोडेड हायड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है.

इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने फ्रंट और रियर, दोनों में 130mm ड्रम ब्रेक के साथ होंडा का कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मुहैया कराया है. वहीं इसमें ट्यूबलेस टायर्स के साथ 10- इंच व्हील दिया गया है.इसके आलावा होंडा एक्टिवा 5G में LED हेडलैम्प, डिजिटल एनॉलॉग मीटर और सर्विस इंडीकेटर जैसे फीचर दिए गए है. Activa 5G को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें मैजेस्टिक ब्राउन मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक और ब्लैक जैसे अन्य कलर शामिल किए गए है. गौरतलब है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी.

 

लक्ज़री लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर का SVJ वेरिएंट

फेरारी 812 सुपरफास्ट भारत में लांच, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश

बकाया पैसे न देने पड़ें इसलिए महिला ने कर दी शर्मनाक हरकत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -