घर पर बनाए शुगर स्‍क्रब,चमकाये अपना चेहरा
घर पर बनाए शुगर स्‍क्रब,चमकाये अपना चेहरा
Share:

शुगर एक ऐसी चीज है जो हर घर पर आसानी से मिल जाती है क्‍योंकि इसके बिना काम ही नई चलता, चाहे चाय हो या मीठे से बनी कोई रेसीपी शुगर की जरूरत पढ़ती ही है, अपने भारतीय घरो मे। पर ज्यादा शुगर की मात्रा से कई बीमारिया भी होती हैं| लेकिन शुगर फायेदेमंद हो सकता है, अगर हम इसे फ़ेस स्क्रब की तरह इस्तेमाल करे तो | शुगर स्क्रब को घर पर बना सकते है, ओर इसके इस्तेमाल से फ़ेस की डैड स्किन दूर कर फ़ेस को चमकीला बना सकते है | स्क्रब बनाने के लिए ब्राउन शुगर या वाईट शुगर दोनों का इस्तेमाल कर सकते है | शुगर स्क्रब के इस्तेमाल से फ़ेस की झुर्रिया दूर हो जाती है ऑर फ़ेस टाइट हो जाता हैं | तो आइये देखते शुगर स्क्रब कैसे बनाया जाता है जिससे आपका चेहरा साफ ऑर चमकीला दिखें --   

Sugar  –  आपके पास टाइम की कमी हो ऑर आप कम टाइम मे फ़ेस क्लीन करना चाहते है तो पहले आप फ़ेस को पानी से धो ले ऑर थोड़ा सा शुगर ले कर चहरे मे रब करे | ये प्रक्रिया 3 से 5 मिनट तक करें, फिर आप साफ ऑर ग्लौइंग फ़ेस पाएगे |  

Cleanser – अगर आप क्लिंज़र इस्तेमाल करते है तो पहले आप फ़ेस को पानी से गीला कर ले फिर थोड़ी सी शुगर को क्लिंज़र मे मिक्स कर फ़ेस मे मसाज करे, फिर साफ तौलिया से पोछ ले ऑर पानी से धो ले. इससे आप क्लीन फ़ेस पायेगे | 

Lemon – लेमन मे भी आप शुगर मिला कर साफ फ़ेस पा सकते है इस केलिए आप एक कटोरी मे लेमन निकाल ले ओर इसमे शुगर मिला ले ऑर स्क्रब करे | इससे आपका फ़ेस साफ ऑर गोरा होगा | 

Green tea –  ग्रीन टी को पानी मे मिला कर छान ले ओर फिर इसमे शुगर मिला ले, फिर इस मिश्रण को फ़ेस मे रब करे | इससे आपका फ़ेस साफ होगा ऑर  झुर्रिया कम हो जाती है, क्‍योंकि ग्रीन टी मे एंटी एजिंग तत्‍व होता है  जिससे फ़ेस क्लीन होता है| अगर घाव है तो उसे भरने मे भी सहायक होता है |    

Coconut oil –  कोकोनट ऑइल मे शुगर मिला ले ऑर फ़ेस मे रगड़े ऑर पूरे फ़ेस मे मसाज करें | इससे आपका फ़ेस क्लीन हो जाएगा| आप कोकोनट ऑइल के जगह पर रोजमेरी, बादाम, ऑलिव या जोजोबा ऑयल का भी प्रयोग कर सकते है |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -