अपने बड़े नेल्स को पीलेपन से ऐसे रखें दूर

अपने बड़े नेल्स को पीलेपन से ऐसे रखें दूर
Share:

नाख़ून किसी के भी अगर उनमे पीलापण आ जाये तो आपकी सुंदरता कम हो जाती है. लेकिन बनाएं रखने के लिए आप घर के कुछ टिप्स अपना सकते हैं. लड़के हो या फिर लड़कियां नेल्स अगर पिले हो रहे हैं तो उन्हें सही करना बेहद जरुरी होता है. 
अक्सर लड़कियां हाथों की खूबसूरती को नजर अंदाज कर देती है. मगर आपकी सुदंरता सबसे पहले आपके हाथों और पैरों से आंकी जाती हैं. हाथों-पैरों की खूबसूरती आपके स्वस्थ व मजबूत नाखूनों पर भी निर्भर करती है. वहीं, आजकल लड़कियां लंबे नाखूनों को भी हाथों की सुदंरता का हिस्सा मानती हैं.  तो लम्बे नेल्स को कैसे आपको सेफ रखना है जानिए वो टिप्स.

ऐसे करें नाखूनों की देखभाल:

* लहसुन की 4 से 5 कलियां लें. अब इनको अच्छे से छीलकर नाखूनों पर रगड़ें. अगर आप लहसुन का इस्तेमाल यूं नहीं करना चाहती तो उसका तेल नाखूनों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें.

* नींबू नाखून से पीले दाग निकालने के साथ-साथ उनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. 1 चम्मच नींबू के रस में 3 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स करें. इसे गर्म करके फिर बाद में नाखूनों पर लगाएं .

* पीले नाखूनों को सफेद करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें. नेल रिमूवर की तरह नाखूनों पर टूथपेस्ट को रगड़ें. इससे वह सफेद और मजबूत होने शुरू हो जाएंगे.  

* नाखून कमजोर होकर टूटते रहते हैं तो रात को सोने से पहले नाखूनों को 5 मिनट के लिए सरसों के तेल में डुबो कर रखें. कुछ दिन लगातर यह प्रक्रिया दोहराने से नाखून बढ़ने शुरू हो जाएंगे. 

पैरों के नेल्स पर ऐसे करें आर्ट बनेंगे बेहद सुन्दर

अमीर होने की निशानी होते हैं हाथ के नाख़ून पर बने यह निशान

अपने सुंदर नेल्स को और भी सुंदर बनाएंगे ये टिप्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -