यूँ निपटे दीमकों से !!

यूँ निपटे दीमकों से !!
Share:

दीमक एक छोटे चींटी के आकार का कीट होता है जिनका भोजन सड़ी गली वस्तुऐ और खासकर भीगी ,सीलन भरी लकड़ी है |ये अक्सर घर के किसी भी पुराने दरवाजे, खिड़की, कागज़ या फिर फर्नीचर में लगा हुआ दिख जायेगा ।  यह ज्यादातर दीवारों से सटी हुई चीजे जैसे की पलंग, अलमारी, टेबल आदि पर लगती है । चूँकि दीमक अँधेरे वाली जगह पर ज्यादा लगती है । यदि दीमक को सही समय पर नहीं हटाया गया तो यह जिस चीज पर लगा है उसे धीरे धीरे पूरा खोकला कर बरबाद कर देगा ।

आइये जाने दीमक से कैसे छुटकारा पाये -:

1 किसी भी लकड़ी के फर्नीचर पर लग जाए तो उसे अन्य फर्नीचर से हटाये  बाहर निकाल कर धूप में कम से 5 से 6 hours के लिए रख दें।

2 जिस जिस जगह पर दीमक का प्रकोप हो उस जगह पर आप लाल मिर्च का पाउडर को छिड़के तो सभी दिमक खुद ब खुद मर जायेंगे ।

3 जहाँ जहाँ दीमक लगा हुआ दिखाई दे वो सभी जगह पर नमक का छिड़काव करें |

4 एक कटोरी घासलेट में एक ढक्कन नीम तेल मिलाये, और फर्नीचर में इसका छिड़काव कर फर्नीचर को धुप में रख दें |

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -