जानिए, कैसे दूर हो स्किन टैनिंग
जानिए, कैसे दूर हो स्किन टैनिंग
Share:

कड़ी धुप से आपकी त्वचा की वास्तविक रंगत जब सावली पड़ने लगे उसे ही स्किन टैनिंग कहते है| सिर्फ तेज धूप में निकलने से ही नहीं, बल्कि गैस या चूल्हे सामने खड़े होकर काम करने,हाई इंटेंसिटी लाइट्स के साथ काम करने पर भी , और त्वचा के ज्यादा गर्माहट के संपर्क में होने से भी टैनिंग होती है। ठंड के दिनों की सुहावनी धूप भी आपकी त्वचा को काला कर सकती है | 

तो आइये जाने रंगत निखारने के कुछ घरेलु उपाय :- 

1  आलू को काटकर इसका रस निकालकर त्वचा की मसाज करें। नियमित रूप से इस प्रयोग को करने पर जल्द ही त्वचा की रंगत निखर जाएगी और त्वचा बेदाग हो जाएगी।  

2 टमाटर के रस की मसाज से त्वचा की  टैनिंग बहुत जल्द हट जाती है। आप चाहें तो टमाटर के रस को, बेसन, दही और नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाएं या फिर सीधे मसाज करें, यह फायदेमंद साबित होगा।

3  त्वचा पर नियंमित रूप से एलोवेरा के गूदे से मसाज करने से टैनिंग की समस्या काफी हद तक कम की जा सकती है।  

4 पानी और बेकिंग सोडा से एक मिश्रण बनाये एवम उसे प्रभावित टैनिंग एरिया पर लगाए इसका प्रयोग हफ्ते में 3 दिन करे |

5  शहद और नीबू के रस के मिश्रण को प्रभावित टैनिंग एरिया पर लगाये, सूखने पर सादे  पानी से धो लें , नियमित प्रयोग से टैनिंग हट जाएगी |

6  नारियल  पानी की मालिश प्रभावित टैनिंग एरिया पर 10 मिनट तक 7 दिन तक लगातार करें , आपकी टैनिंग तुरंत हट जाएगी । यही प्रक्रिया लौकी और मुलतानी मिट्टी के पेस्ट के साथ भी अपना सकते हैं।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -