क्या करे जूते जब ज़ख्म दें
क्या करे जूते जब ज़ख्म दें
Share:

सुन्दर चमचमाते जूते जो आपने अपनी पसंद से बाजार से खरीद के लाये है, नहीं पहन पा रहे है, वजह है नया जूता काट रहा है | अक्सर हमें ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है | हम बड़े शौक से स्टाइलिश जूते खरीद के लाये जो हमारे पैरों में फिट पर थोड़ा चलने पर ही हमें जूता जख्म दे रहा है और पैरों में भद्दे निशान पड़ रहे है| ऐसी स्थिति को कैसे संभाले और क्या करे आइये जाने |

जब जूता दें जख्म तो ये उपाय अपनाये :- 

१ जूते का वो सख्त हिस्सा जो त्वचा को रगड़ रहा है उस पर देसी कपूर या मोम मलें | वह पैर को नुकसान नहीं पहुंचायेगा ।

२ जूते में उस जगह पेट्रोलियम जैली लगा दें जिस जगह वह पैर काट रहा है । इससे जूते का वह हिस्सा मुलायम हो जायेगा और आप जूते की रगड़ से बच जाएंगे |

३ चमड़े का जूता काटे तो उसे एक-दो दिन धूप दिखा दें । इससे चमड़ा लूज हो जाता है और फिर वह काटेगा नहीं ।

४ जूते में अखबार ठूंस कर खूब अंदर तक भर दें और धूप दिखायें । इससे भी जूता ढीला हो जाता है और पैर को तकलीफ देना बंद कर देता है ।

५ शू बाईट के कारण छाला पड़ गया है तो 8-10 नीम की पत्ती को पीस लें और इसमें 2 चुटकी पिसी हल्दी मिला कर पेस्ट तैयार कर लें । इस पेस्ट को छाले पर लगाने से छाला जल्दी सूख जाता है ।

६  शू बाईट की जगह पर ऐलोवीरा जेल लगाने से घाव जल्दी सूखने लगता है और त्वचा भी मुलायम बनती है|

७  कपूर को पीसकर इसमें कुछ बूंद नारियल तेल की मिलालें । इस पेस्ट को शू बाईट के घाव पर लगाये घाव जल्दी भरता है और दर्द में भी आराम मिलता है ।

९ तिल के तेल में थोड़ा शहद मिला कर शू बाईट की जगह पर लगायें घाव जल्दी भर जायेगा और दर्द में भी आराम मिलेगा ।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -