इन घरेलु नुस्खों से मिटाएं चेहरे के स्पॉट्स की समस्या
इन घरेलु नुस्खों से मिटाएं चेहरे के स्पॉट्स की समस्या
Share:

अक्सर देखा जाता है कि टीनऐज में आते-आते लोगों में तरह-तरह के बदलाव देखे जाते हैं. यह बड़ी ही नार्मल प्रक्रिया है, लेकिन कई बार इसे एक्सपीरियंस करने वाले डर जाते हैं और सहम जाते हैं. शरीर में आए हॉर्मोनल चेंजेस के कारण चेहरे पर मुहांसे आना सामान्य है. युवावस्था एक ऐसा दौर होता है, जहां लोग अपनी स्किन पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाते, खासकर तब जब मुहांसे निकल जाते हैं.

मुहांसों की ठीक से देखभाल ना करने के कारण उनके निशान चेहरे पर ही रह जाते हैं. उन दागों को देखकर अक्सर युवा खुद में आत्मविश्वास की कमी का अनुसभाव करने लगते हैं. वैसे तो इन दागों को हटाना बहुत ही आसान है, जिसमें कई तरह की सर्जरीज, लेजर थेरेपी शामिल है. लेकिन इन सब से बॉडी में साइड इफ़ेक्ट होने का खतरा बना रहता है. आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे एक्ने स्कार्स, डार्क स्पॉट्स और ऐज स्पॉट्स को हटाने के घरेलु और कुछ चुनिंदा हर्बल नुस्खे. 

1. चौलाई की चाय से फेशवॉश बनाकर चेहरे पर लगाएं.

2. धनिया और अजवायन का पानी पिएं.

3. एलोवेरा चेहरे पर लगाएं.

4. ककडी के रस का करें उपयोग.
      
5. नीम की पत्तियां लगाएं.
   
6. रत्ती की पत्तियों से पायें लाभ.
   
7. चन्दन और गुलाब जल से पायें गुलाबी निखार.
 
8. ऑलिव आयल का इस्तेमाल करे, जो दाग-धब्बे को दूर भगाने में मदद करता है. 

अपने एक ट्वीट की वजह से फिर सुर्ख़ियों में छाई तापसी

ये है नीता अंबानी का आलीशान संडास, कीमत जानकर उठ जाएंगे होश

तापसी का वार्डरॉब दर्शाता है उनकी पर्सनालिटी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -