किचन को बैक्टीरिया फ्री बनाने के घरेलु नुस्खे
किचन को बैक्टीरिया फ्री बनाने के घरेलु नुस्खे
Share:

किचन में खाना बनाए के साथ ही परिवार के सेहत का द्वार भी यही से शुरू होता है तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ऐसे ही बाते जो आपको किचन को बैक्टीरिया फ्री बनाने में मदद करेगी अपने परिवार को इंफेक्शन फ्री वातावरण देने के लिए उसकी शुरूआत अपनी किचन से करनी चाहिए। हैल्दी फूड अगर हैल्दी एनवायरमेंट में बनें तो परिवार की सेहत फिट होगी। किचन को बैक्टीरिया फ्री बनाएं। जब आप खाना बना लें तो अपनी किचन की स्लैब को साफ कर दें। इसके लिए आपको एक मुलायम कपड़ा और नींबू के रस की आवश्यकता होती है जिससे कि पट्टी की दुर्गंध जाएगी।


जैसे हम अपने शरीर को साफ़ करते है वैसे ही हमे आपने किचन को डेली साफ़ करने के कुछ रूल्स फॉलो करने चाहिए जैसे कि गैस स्टोव को भी रोजाना साफ करना जरूरी है। यदि खाना पकाते समय गैस पर कुछ गिर जाये तो इसे तुरंत साफ कर दें। इससे आपके गैस पर खाने की बदबू नहीं रहेगी। स्तेमाल करते ही माइक्रोवेव को साफ करना भी आवश्यक है। इससे माइक्रोवेव में खाने की सुगंध नहीं होगी और तेल के निशान भी हट जाएंगे। माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक मुलायम कपड़े में बेकिंग सोडा और नमक लें।सिंक में डिश साफ करने के बाद सिंक में थोड़ा सेंधा नमक दाल दें। नमक पर काला सिरका भी बुरका दें और एक ब्रश से आराम से सिंक की सफाई करें। सिरके से आटे की गंध चली जाएगी और नमक से दाग हट जाएँगे।

Weight Loss : बाहर निकली तोंद हो जाएगी अंदर, इन आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खों से

रोजमर्रा के समस्याओ में लौंग का अचूक घरेलु नुश्खे

जायफल है अद्भुत औषधि अपने ये घरेलु नुश्खे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -