डार्क सर्कलस को कम करने के लिए अपनाए ये घरेलु नुस्खा
डार्क सर्कलस को कम करने के लिए अपनाए ये घरेलु नुस्खा
Share:

डार्क सर्कल्स या आंखों के आसपास दिखने वाले काले धब्बे, शरीर में होने वाले विभिन्न बदलावों के कारण होते हैं। इन कारणों से आपके चेहरे के आसपास की स्किन की रंगत गहरी या काली होने लगती है। डार्क सर्कल्स  का इलाज करने के लिए कई बार डायट, लाइफस्टाइल और मेडिकल ट्रीटमेंट्स में भी बदलाव करने पड़ते हैं।

इसके कारगार  इलाज के लिए नारियल तेल काफी सहायक होता है। रात  को सोने से पहले आँखों की नारियल तेल से मालिश करें तथा सुबह साफ ताजे पानी से धो डालिये। इसे एक सप्ताह तक लगाने के बाद काले धब्बे कम होने शुरू हो जायेंगे। वही इससे कम करने की या डार्क सर्कल्स की नैचुरल रेमेडी है टमाटर का रस इसके लिए टमाटर भी डार्क सर्कल्स अहम भूमिका अदा करता है।  इसके उपयोग से त्वचा कोमल तथा नरम हो जाती है तथा इसके नियमित उपयोग से आंखों के नीचे काले धब्बे ख़त्म हो जाते हैं।

कई प्रयोगो में देखा गया है की आंखों के नीचे काले धब्बे कम करने में ताजे निम्बू का रस अहम भूमिका अदा करता है। निम्बू के रस को कॉटन की मदद से आंखों के नीचे काले-धब्बों पर लगा कर 10 मिनट बाद साफ़ पानी से धो डालिये।  इसके नियमित प्रयोग से काले धब्बे ख़त्म हो जायेंगे। वैज्ञानिक रूप में विटामिन ई वाले तेल से करें स्किन की मसाज कर भी ये कम किये जा सकते है रात को सोने से पहले आँखों के चारों और बादाम तेल की मालिश कर लीजिये तथा इसे रात भर त्वचा पर लगा रहने के बाद सुवह साफ पानी से धो डालिये।

घर पर संतरे के छिलके का ऐसे करे इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरुरत

चहेरे पर नयी जान लाने घर पर बनाये चारकोल मास्क

किचन इंग्रेडिएंट्स से घर पर बनाये Night Cream , सुबह खिल उठेगा चेहरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -