घरेलु तरीको से ब्लैकहेड्स रिमूव करेगा ये उपाय, साथ मिलेगा इंस्टेंट फेस ग्लो
घरेलु तरीको से ब्लैकहेड्स रिमूव करेगा ये उपाय, साथ मिलेगा इंस्टेंट फेस ग्लो
Share:

अपनी खूबसूरती को इनहैंस करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट्स भी यूज करती रहती हैं मगर, खूबसूरती पर तब दाग लग जाता है जब आपकी आंखों के नीचे काले घेरे होते हैं, पिंपल्स के निशान होते हैं या फिर कोई ब्लैकहैड्स होते हैं। वैसे तो बाजार में पिंपल्स के निशानों को लाइट करने और काले घेरों को कम करने दोनों के लिए ही बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं। ब्लैकहैड्स रिमूवर भी बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा। मगर, बहुत सारी महिलाओं की शिकायत होती हैं कि बाजार में मिलने वाले ब्लैकहैड्स रिमूवर से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता। ऐसी ही महिलाओं के लिए आज हम अंडे के सफेद भाग से घर पर ही बनने वाले ब्लैकहैड रिमूवर के बारे में बताने जा रहे हैं।  तो चलिए हम आपको अंडे से ब्लैकहेड रिमूवल बनाना सिखाते हैं। 

सामग्री : 2 बड़ा चम्मच दलिया , 2 बड़ा चम्मच अंडे का सफेद भाग

विधि : सबसे पहले एक अंडा लें और उसे फोड़ कर उसके सफेद भाग से पीले भाग को अलग कर लें। इसके बाद आप दलिया लें और उसे अंडे के सफेद भाग में मिला लें। आप चाहें तो दलिया को दरदरा पीस कर उसके पाउडर को भी यूज कर सकती हैं। इसके बाद आपको इस पैक से नाक, चिन या माथे जहां भी ब्लैकहैड्स हैं वहां पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करते हुए इस पैक को लगाना है। ध्यान रखें कि आपको मसाज धीरे से करनी वरना आपकी त्वचा छिल सकती है या उस पर रेड रैशेज हो सकते हैं। इसके बार 5 मिनट के लिए उसे ऐसा ही छोड़ दें और फिर गरम पानी से चेहरे को साफ कर लें। चेहरे को साफ करने के बाद कॉटन टिशु लें और जहां आपके ब्लैक हेड्स हैं वहां पर लाइट प्रेशर के साथ कॉटन टिशु को रगड़ें। इसके बाद आपको चेहरे पर ब्लैकहेड्स काफी कम नजर आएंगे। यह जिद्दी ब्लैकहेड्स हटाने का बेहद आसान तरीका है। अगर आप ऐसा हर 2 दिन बाद करती हैं तो आपके ब्लैकहेड्स हफ्त्ेाभर में पूरी तरह से गायब हो जाएंगे। 

स्किन में पड़ी झरियो को कम करने के लिए लगाए ये फेस मिस्ट, बेहद आसान है बनाना

घर पर बने इस नेचुरल शैंपू से बालो को धोने से नहीं होगी कोई समस्या, बाल बनेगे सॉफ्ट और हेल्थी

स्किन वार्ट या मस्सा की घर पर आसानी से हटाने के लिए अचूक है ये उपाय , आज ही आजमाए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -