सर्दियों में फ़टे होंटो को नरम और मुलायम बना देगा ये घरेलु नुस्खा ...
सर्दियों में फ़टे होंटो को नरम और मुलायम बना देगा ये घरेलु नुस्खा ...
Share:

होंठ फटने के बाद इनपर चाहे जितना वैसलीया या बाम लगाओ कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए हम आपको कुछ घरेलू उपचार बताएगें जिससे फटे होंठों की समस्‍या से छुटकारा पाया जा सके.

-होंठों को पोषण देने के लिए उसपर ताजीक्रीम और नींबू का रस लगा कर मालिश करें.

-फटे होठों के लिए पपीता का प्रयोग उचित रहता है. इसके रस को लगाने से त्‍वचा में नमी बरकरार रहती है और वह कोमल और नरम बनें रहते हैं.

-खूब सारा पानी पिएं क्‍योंकि इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और आपके होंठ डिहाईड्रेशन का शिकार नहीं होगें.

-रोजअपने फटे हुए होंठों को किसी टूथब्रश या फिर कपड़े के टुकड़े की मदद से मृत त्‍वचा को हल्‍के हल्‍के रगडना चाहिए. पर ध्‍यान रहे कि होंठों को तेज़ी से न रगड़े वरना वह फट जाएंगेऔर खून निकलने लगेगा.

-जब आप होंठों की मृत त्‍वचा को साफ कर लें तब उस पर बाम या वैसलीन लगा लें. अच्‍छा होगा कि यह कार्य आप रात को सोते वक्‍त करें.

-कोशि‍श करें कि होंठों पर कुछ दिनों तक कोई कॉस्‍मैटिक यालिपस्टिकन लगाएं. इससे होठों के पोर्स बंद हो जाते हैं.

-कोशिश करें कीलिपस्टिकखरीदते समय हमेशा ग्‍लौसी लिपस्टिक ही लें ना कि सूखी लिपस्टिक. लिप बाम भी हमेशा अनफ्लेवर ही होना चाहिए. दांत ब्रश करने के लिए लिया गया टू‍थपेस्‍ट भी अनफ्लेवर ही होना चाहिए.

-घी में जरा-सा नमक मिलाकर होठों और नाभि पर लगाने से लाभ होता है. यही नहीं खीरे की स्‍लाइस,ऐलोवेरा जैल और नीम की पत्तियों को भी आप अपने फटे होंठों पर लगा सकती हैं.

घर पर बेसन से बने फेस पैक के इतने फायदे नहीं जानते होंगे आप ....

पार्लर में बिना पैसे खर्च किये घर बैठे बालो को कर्ल करने के लिए अपनाये ये टिप्स

सर्दियों में हाथो पैरो के रूखेपन को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलु तरीके

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -