कंही आपके बच्चे के पेट में कीढ़े तो नहीं
कंही आपके बच्चे के पेट में कीढ़े तो नहीं
Share:

तान्या एक बहुत ही खुश मिज़ाज़ 6 साल की बच्ची है, जो अपनी भोली मीठी बातों और अपनी चंचलता से सभी का मन मोह लेती है, पर कुछ दिनों से तानिया की तबियत ख़राब है.पेट दर्द और जी मचलने की शिकायत तान्या अपनी मम्मी से करती है, पहले तो माँ को लगा मौसमी बदलाव के कारण तबियत नासाज़ है, फिर लगा की पेट में अपच के कारण तकलीफ है. जब मर्ज़ बड़ा तो माता पिता उसको डॉक्टर के पास ले गए, जंहा जांच में ये पाया गया की तान्या को पेट में कीडे है. अक्सर छोटे बच्चो को पेट में कीड़े की शिकायत हो जाती है.

आइये जाने पेट में कीड़े के कुछ सफल घरेलु प्रयोग :-

1 आधे नीबू को काटकर उसमें काला नमक और काली मिर्च डालकर गरम करके बच्चे को चुसाएं। इससे पेट के कीडे नष्ट हो जाते हैं.

2 अरंड ककड़ी का एक चम्मच दूध प्रातः पीने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं. यह बच्चों के लिए उत्तम औषधि है.

3 अनार के रस का रोजाना प्रयोग करते रहने से बच्चों के पेट के कीड़े आसानी से नष्ट हो जाते हैं.

4 बच्चों को नारियल का पानी पिलाने तथा कच्चा नारियल खिलाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं

5 खाली पेट खजूर खाना पेट के कीड़ों से बचने का सबसे बेहतरीन उपाय है

6 अदरक पेट के कीड़े को मारने का प्राकृतिक स्त्रोत है,अदरक की चार-पांच इंच छील लें। उन्हें छोटे टुकड़ों में काट कर शहद के साथ मिला ले तथा कुछ मात्रा में काला नमक डालें। इससे बने घोल को दिन में कम से कम तीन बार मरीज को दे, 2 दिन में असर दिखेगा.

सलाह एवम परहेज - 

1 सब्जियों में चुकंदर, लहसुन, भिंडी, मटर, मूली, मीठे आलू, टमाटर, शलजम इत्यादि का प्रयोग करें.

2 फलों में केले, जामुन, चेरी, अंगूर, कीवी फल, नींबू, तरबूज, संतरा, पपीता, अनानास, आलू बुखारा, अनार की छाल और पत्तियों का सेवन करें.

3 औषधीय जड़ी बूटी में एंजेलिका, राख लौकी बीज, सुपारी, काले अखरोट हल्स, झूठी गेंडा, गोल्डन सील जड़ तथा अजवाइन का उपयोग करें.

नवजात शिशु की देखभाल और सावधानियाँ

रूखी त्वचा का ऐसे रखे ख्याल

सर्दियों में तेलीय त्वचा दमकाए ये फेसवाश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -