दूध के दांत आने से बच्चा है परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपचार
दूध के दांत आने से बच्चा है परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपचार
Share:

छोटे बच्चे के जब दूध के दांत निकल रहे होते हैं, तो बच्चा तो परेशां रहता ही है लेकिन उसी के साथ पूरा घर भी परेशान होता है। जी हाँ और दर्द से परेशान होता बच्चा अपना दर्द सिर्फ रोकर ही बता पाता है। जी दरअसल पहली बार दांत आने की प्रक्रिया जटिल होती है और दवाइयों के अलावा घरवाले यह भी चाहते हैं कि किसी तरह घरेलू नुस्ख़ों को अपनाकर दर्द कम किया जाए। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ कारगर नुस्खे जो आप अपना लें तो बच्चे को दर्द कम होगा।

बच्चे को नारियल पानी दें – बच्चे को दांत आने के दौरान दस्त की समस्या शुरू हो जाती है, और इसकी वजह से शरीर से पानी लगातार निकलता रहता है। ऐसे में बच्चे को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी देना मददगार होगा। जी हाँ, यह शरीर में पानी की कमी होने से बचाएगा, जिससे बच्चा सुस्ती, थकान और कमजोरी से बच सके।

बबूने के फूल उबालकर पिलाएं – बबूने (कैमोमाइल) का फूल मसूड़ों के दर्द और सूजन से राहत दिलाता है। जी हाँ और इसके लिए एक कप पानी में बबूने के फूल का पाउडर डालें और पानी आधा रह जाने तक उबालें। बच्चे को थोड़ी-थोड़ी देर में यह पानी देते रहने से दर्द कम होगा। आपको बता दें कि बाज़ार में बबूने के फूल या इसका पाउडर मिल जाएगा।

मसूड़े पर मसाज करें – बच्चे को आराम दिलाने में यह तरीका बेहद उपयोगी होता है। जी हाँ और इसके लिए साफ़ कॉटन के कपड़े को उंगली पर लपेटकर बच्चे के मसूड़ों पर हल्के से दबाते हुए मसाज करें। ऐसा करने से दर्द में आराम मिलेगा।

पैरों में है सूजन तो सेंधा नमक लगाकर पाए छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

पेट संबंधी रोगों को दूर करेंगे ये 4 घरेलू नुस्खे

आपको भी हो रही है नाक से खून बहने की समस्या तो अपनाए ये 3 सबसे असरदार घरेलू नुस्खे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -